scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

डिप्रेशन पर बात कर रहीं दीपिका को शादी के सवाल पर आया गुस्सा

डिप्रेशन पर बात कर रहीं दीपिका को शादी के सवाल पर आया गुस्सा
  • 1/7
लंबे अरसे से इस बात की खूब चर्चा है कि दीपिका पादुकोण इस साल रणवीर सिंह संग शादी रचाने जा रही हैं. हालांकि दोनों ही एक्टर्स ने ना‍ ही कभी अपने अफेयर और ना ही कभी एक दूसरे से शादी को लेकर कोई बयान दिया है. हाल ही में एक इवेंट के दौरान जब दीपिका से इस साल नवंबर में उनकी शादी की चर्चाओं पर सवाल किया गया था तो उन्हें गुस्सा आ गया.
डिप्रेशन पर बात कर रहीं दीपिका को शादी के सवाल पर आया गुस्सा
  • 2/7
दरअसर, दीपिका इस इवेंट  पर डिप्रेशन पर बात करने पहुंची थीं. इस इवेंट में अपने डिप्रेशन से उबरने के एक्सपीरियंस को दीपिका मौजूद ऑडियंस के साथ शेयर कर रही थीं. तभी किसी ने दीपिका से उनकी शादी को लेकर सवाल किया कि क्या वह इस साल नवंबर में रणवीर संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं? तो दीपिका ने जवाब में कहा, 'मैं निश्चित रूप से इस सवाल का जवाब नहीं दूंगी...यह बेहद असंवेदनशील सवाल है. ' दीपिका का कहना था कि इस तरह के इवेंट में जहां एक गंभीर मुद्दे पर बात हो रही है के दौरान पूछने के लिए ये बेहद असंवेदनशील सवाल है
डिप्रेशन पर बात कर रहीं दीपिका को शादी के सवाल पर आया गुस्सा
  • 3/7
खुद डिप्रेशन का शि‍कार रही बॉलीवुड की हाइएस्ड पेड एक्ट्रेस दीपिका पहले भी कई दफा डिप्रेशन पर कई टॉक शोज में बात कर चुकी हैं.
Advertisement
डिप्रेशन पर बात कर रहीं दीपिका को शादी के सवाल पर आया गुस्सा
  • 4/7
दीपिका मेंटल हेल्थ के लिए साल 2015 में एक NGO  भी खोल चुकी हैं. वह Live Love Laugh Foundation नाम का एनजीओ चलाती हैं.
डिप्रेशन पर बात कर रहीं दीपिका को शादी के सवाल पर आया गुस्सा
  • 5/7
दीपिका आखि‍री बार विवादित फिल्म पद्मावत में नजर आईं थीं. इस फिल्म के बाद अब चर्चा है कि दीपिका ने एक हॉलीवुड फिल्म साइन की है.
डिप्रेशन पर बात कर रहीं दीपिका को शादी के सवाल पर आया गुस्सा
  • 6/7
दीपिका पादुकोण को लेकर इन दिनों उनकी शादी की तैयारियों की चर्चा छाई हुई है. कहा जा रहा है कि वह एक्टर रणवीर सिंह संग इस साल ही शादी के बंधन में बंध सकती हैं.
डिप्रेशन पर बात कर रहीं दीपिका को शादी के सवाल पर आया गुस्सा
  • 7/7
दीपिका इस इवेंट पर सफेद रंग की ड्रेस में आकर्षक नजर आईं.
Advertisement
Advertisement