scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बिग बॉस 13 का एंग्री यंगमैन है ये सदस्य, हर घरवाले से हुई लड़ाई

बिग बॉस 13 का एंग्री यंगमैन है ये सदस्य, हर घरवाले से हुई लड़ाई
  • 1/7
बिग बॉस के हर सीजन में कई कंटेस्टेंट्स ऐसे देखे गए, जो शो के बाद अपने गुस्से के लिए पहचाने जाने लगे. लेकिन सीजन 13 में एक कंटेस्टेंट्स ऐसा है, जिसने अपने एग्रेशन और गुस्से में सभी को पीछे छोड़ दिया है. हम बात कर रहें है सीजन 13 के मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला की.
बिग बॉस 13 का एंग्री यंगमैन है ये सदस्य, हर घरवाले से हुई लड़ाई
  • 2/7
शो के पहले दिन से ही सिद्धार्थ अपने एग्रेसिव बिहेवियर के लिए लाइमलाइट में बने हुए हैं. बिग बॉस के इतिहास में सिद्धार्थ पहले ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जिनकी लड़ाई शो के दौरान हर एक घरवाले के साथ हो चुकी है. सिद्धार्थ का एग्रेसिव बिहेवियर अब उन्हीं पर भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है, क्योंकि सिद्धार्थ के गुस्से की वजह से उनके करीबी दोस्त ही उनसे दूर होते हुए दिखाई दे रहे हैं.

बिग बॉस 13 का एंग्री यंगमैन है ये सदस्य, हर घरवाले से हुई लड़ाई
  • 3/7
शो की शुरुआत में सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के साथ देखी गई. सिद्धार्थ और माहिरा को शो में कई बार बुरी तरह एक दूसरे को टारगेट करते हुए देखा गया. सिद्धार्थ संग बार-बार लड़ाई करने पर माहिरा पर ये आरोप भी लगा कि वो जानकर सिद्धार्थ को टारगेट करती हैं, ताकि वो लाइमलाइट में बनी रहें. पारस संग सिद्धार्थ की लड़ाई ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं.

Advertisement
बिग बॉस 13 का एंग्री यंगमैन है ये सदस्य, हर घरवाले से हुई लड़ाई
  • 4/7
वहीं, बिग बॉस के घर में फैन्स जहां रश्मि और सिद्धार्थ के बीच रोमांस देखने की उम्मीद कर रहे थे. वहीं, शो में रश्मि और सिद्धार्थ को बुरी तरह लड़ते हुए देखकर फैन्स की उम्मीदें टूट गईं. शो में सिद्धार्थ और रश्मि की लड़ाइयां शुरुआत से ही टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं.
बिग बॉस 13 का एंग्री यंगमैन है ये सदस्य, हर घरवाले से हुई लड़ाई
  • 5/7
वहीं, असीम संग सिद्धार्थ को लड़ता देखकर फैन्स काफी निराश हुए. दरअसल, शो की शुरुआत से ही असीम और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच दोस्ती का अटूट रिश्ता देखने को मिल रहा था. लेकिन सिद्धार्थ के ओवरएग्रेसिव बिहेवियर और गुस्से की वजह से असीम और उनकी दोस्ती में भी दरार आ गई.
बिग बॉस 13 का एंग्री यंगमैन है ये सदस्य, हर घरवाले से हुई लड़ाई
  • 6/7
असीम के बाद सिद्धार्थ की आरती के साथ भी जमकर लड़ाई देखने को मिली. हमेशा सिद्धार्थ को सपोर्ट करने वाली आरती इन दिनों अपने फ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला से दूरी बनाते हुए दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा शो में सिद्धार्थ की देवोलीना, हिंदुस्तानी भाऊ, शहनाज गिल, शेफाली बग्गा, अरहान खान, शेफाली जरीवाला, तहसीन पूनावाला के साथ भी काफी लड़ाइयां देखने को मिली हैं.

बिग बॉस 13 का एंग्री यंगमैन है ये सदस्य, हर घरवाले से हुई लड़ाई
  • 7/7
वहीं, इन दिनों सिद्धार्थ शुक्ला की विशाल आदित्य सिंह के साथ लड़ाई देखने को मिल रही है. बीते दिनों विशाल और रश्मि ने लग्जरी बजट में आया पास्ता खा लिया था, जो सिद्धार्थ शुक्ला की टीम ने टास्क जीतकर हासिल किया था. दूसरी टीम को इनाम में मिला पास्ता खाने के दंड में बिग बॉस ने लग्जरी बजट का सारा सामान वापस ले लिया था. इस बात से गुस्सा सिद्धार्थ ने विशाल को खूब सुनाई और दोनों के बीच काफी लड़ाई हुई.

(PHOTOS: VOOT AND INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement