टीवी की 'नागिन' के नाम से फेमस मौनी रॉय अपने बॉलीवुड प्रोजेक्टस में बिजी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टा पर एक फोटो शेयर की है, जो कि इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. मौनी ने अपने बेस्ट बॉय-फ्रेंड का खुलासा किया है. जो कि कोई और नहीं बल्कि डायरेक्टर अयान मुखर्जी हैं.
दरअसल, मौनी रॉय, अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाली हैं. वे ब्रह्मास्त्र के सेट पर शूटिंग के लिए लौटी हैं. अयान के साथ उनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी है. तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- Missed his face; not anymore ❤️ #BabyBaby #BestBoy-friend 🕺💃🏻
इससे पहले भी मौनी ने अयान के साथ फोटो शेयर की हैं. उनमें भी उन्होंने डायरेक्टर को अपना BestBoy-Friend बताया है. बता दें, मौनी रॉय फिल्म ब्रह्मास्त्र से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है. इसमें उनके अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी नजर आएंगे.
उनकी दूसरी फिल्म गोल्ड है. जिसमें उनके अपोजिट अक्षय कुमार हैं. हाल ही में गोल्ड का पोस्टर रिलीज हुआ है. फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी.
ऐसी खबरें हैं कि मौनी को तीसरी बॉलीवुड फिल्म जॉन अब्राहम के अपोजिट ऑफर हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे जॉन अब्राहम के साथ फिल्म रॉ (रोमियो अकबर वॉल्टर) में नजर आएंगीं.
मौनी रॉय के फिल्म रॉ में होने की खबर अगर सही साबित होती है तो ये उनकी हैट्रिक होगी. टीवी से फिल्म इंडस्ट्री का रुख करते ही मौनी रॉय छा गई हैं.
मौनी टीवी की जानी मानी अदाकारा हैं. उन्होंने कई पॉपुलर टीवी शोज किए हैं. इनमें देवो के देव...महादेव और नागिन ऐसे शोज हैं जिनसे उन्हें घर-घर में पॉपुलैरिटी मिली.