सोशल मीडिया के सहारे जहां लोग अपनी बात को रख पाने में कामयाब रहे हैं. वहीं कई बॉलीवुड से जुड़े कलाकार भी इस प्लेटफॉर्म पर काफी मुखर हैं. ये सितारे अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं हालांकि कई बार इन्हें अपने विवादित बयानों का नुकसान भी झेलना पड़ा है. जानते हैं ऐसे ही सितारों के बारे में जिनका विवादित बयानों के चलते ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हुआ.
साल 2017 में ट्विटर पर महिलाओं पर टिप्पणियों के चलते प्लेबैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया था. इसके एक हफ्ते बाद उन्होंने इस प्लेटफॉर्म पर वापसी की थी लेकिन नया अकाउंट शुरू करने के कुछ ही घंटों के भीतर ही ट्विटर ने उनके इस अकाउंट को भी सस्पेंड कर दिया था. दरअसल अभिजीत ने जेएनयू छात्रसंघ की नेता शेहला राशिद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इससे पहले अभिजीत ने मशहूर लेखिका अरुंधति रॉय को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किया था.
केआरके अपने विवादास्पद ट्वीट्स के लिए पहचाने जाते रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका ट्विटर अकाउंट एक बार इसलिए सस्पेंड कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने एक फिल्म के क्लाइमैक्स को सोशल मीडिया पर बता दिया था जिसके बाद केआरके ने ट्विटर से उनका अकाउंट रिस्टोर करने के लिए कहा था. केआरके जब वापस सोशल मीडिया पर वापस आए थे तो अभिषेक बच्चन ने मजाकिया अंदाज में कहा था कि वो वापस आ चुके हैं. फिर मत कहना कि मैंने आपको चेताया नहीं था. केआरके फिलहाल नेपोटिज्म और आउटसाइडर्स की बहस के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं और कई फैंस ये कहकर उनकी आलोचना कर रहे हैं कि सुशांत की फिल्मों को लेकर बुरे रिव्यू देने वाले केआरके अब उनके नाम का सहारा लेकर अपना फायदा तलाशने की कोशिश में हैं.
पायल रोहतगी सोशल मीडिया पर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय देती रहती हैं, लेकिन कई बार उन्हें अपनी राय रखना भारी पड़ जाता है और उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो जाता है. पायल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से सोशल मीडिया पर लगातार बॉलीवुड में भाई- भतीजावाद और वंशवाद पर अपनी राय रख रही थीं. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उनका ट्विटर अकाउंट एक बार फिर सस्पेंड कर दिया गया है. इससे पहले दिल्ली दंगों पर टिप्पणी करने की वजह से उनका एक हफ्ते के लिए ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किया गया था. वहीं पिछले साल भी गांधी-नेहरू परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट पर भी पायल रोहतगी का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किया था.
कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं. वे कई स्टारकिड्स को टारगेट कर चुकी हैं और कुछ समय पहले अपने एक बेहद विवादित बयान के चलते उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था. दरअसल मुरादाबाद में हेल्थ वर्कर्स पर हुए पथराव को लेकर रंगोली काफी भड़क गई थीं और उन्होंने कहा था कि ऐसे लोगों को शूट करना चाहिए और उन्होंने अपने आपकी जर्मनी के नाजी लोगों से भी तुलना की थी. इसके बाद रंगोली चंदेल ने सुजैन खान की बहन और संजय खान की बेटी फराह खान अली को लेकर एक भद्दा ट्वीट किया था जिसके बाद ट्विटर इंडिया ने उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया था. रंगोली चंदेल ने ऑफिशियल बयान भी दिया था और उन्होंने ट्विटर को एंटी-इंडिया और भेदभाव करने वाला बताया था और कहा था कि वे इस प्लेटफॉर्म पर दोबारा वापसी नहीं करेंगी.
साल 2017 में हॉलीवुड एक्ट्रेस रोस मेकगॉवन का ट्विटर अकाउंड सस्पेंड हो गया था. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रोस ने एक्टर बेन एफ्लेक पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था. रोस का दावा था कि बेन ने हॉलीवुड के विवादित प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टीन से जुडे़ कई झूठ बोले थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका अकाउंट 12 घंटों के लिए सस्पेंड किया गया था क्योंकि इन ट्वीट्स में एक प्राइवेट नंबर भी शामिल था.