शक्ति सिंह मार्वल सुपरहीरोज़ की खोज-खबर रखने वाले सीनियर एजेंट निक फ्यूरी (सैमुएल.एल. जैक्सन) को इंडियन टीवी स्टार शक्ति सिंह ने डब किया है. उन्होंने ‘टाइटैनिक’ में केट विंसलेट के मंगेतर काल हॉक्ली की आवाज भी डब की थी. वो‘ब्योमकेश बख्शी’, ‘सपने सुहाने लड़कपन के’, ‘सिया के राम’ और ‘रूप- मर्द का नया स्वरूप’ जैसे इंडियन सीरियल्स में काम कर चुके हैं.
इसके अलावा ब्लैक विडो की आवाज (स्कारलेट जोहैन्सन) नेश्मा चेंबुरकर, स्पाइडर मैन की आवाज (पीटर पार्कर) वैभव ठक्कर और हल्क की आवाज (DR. BRUCE BANNER) समय ठक्कर बने हैं.