scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

क्यों पर्दे पर कम दिखते हैं मुकेश खन्ना? बोले- 'करोड़ों पाने के लिए काम नहीं करता'

क्यों पर्दे पर कम दिखते हैं मुकेश खन्ना? बोले- 'करोड़ों पाने के लिए काम नहीं करता'
  • 1/8
महाभारत के भीष्मपितामह और भारतीय टीवी के पहले सुपर हीरो शक्तिमान की भूमिका निभाने वाले एक्टर मुकेश खन्ना को आखिर कौन नहीं जनता. मुकेश का नाम आज भी फिल्म और टीवी जगत में फेमस है और उनके चर्चे आज भी होते हैं.

मुकेश सोशल मीडिया पर अच्छे खासे एक्टिव हैं. ऐसे में वे कुछ ना कुछ शो या अपनी फिल्म से जुड़े पोस्ट करते रहते हैं और लोग उनके पोस्ट को लाइक और शेयर करने के साथ-साथ उनपर कमेंट भी करते हैं.  ऐसे ही एक व्यक्ति ने मुकेश पर कमेंट कर सवाल उठाए, जिनका जवाब अब उन्होंने दिया है.

मुकेश ने बताया कि एक शख्स ने उनसे काम ना मांगने और शक्तिमान के हैंगओवर से बाहर आने के लिए कहा था. उन्होंने एक लंबी पोस्ट में इसका जवाब दिया है और साथ ही अपने शोज और फिल्मों की ढेरों फोटोज भी शेयर की हैं. जानिए मुकेश खन्ना ने क्या कहा-
क्यों पर्दे पर कम दिखते हैं मुकेश खन्ना? बोले- 'करोड़ों पाने के लिए काम नहीं करता'
  • 2/8
उन्होंने कहा, 'किसी ने अपने कमेंट्स में मुझ पर कटाक्ष किया है कि मैं अपने पितामह, शक्तिमान के हैंगओवर से बाहर निकलूं. कि मैं अपनी ना मांगने की आदत से बाहर निकलूं ताकि मुझे और अच्छे रोल मिल सके. मेरा जवाब था मांगना मेरी फितरत में नहीं.

क्यों पर्दे पर कम दिखते हैं मुकेश खन्ना? बोले- 'करोड़ों पाने के लिए काम नहीं करता'
  • 3/8
उसने कहा मांगने में क्या शर्म. बड़े-बड़े एक्टर मांगते हैं. उसने चंद बड़े एक्टर्स का नाम लिया ये भी काम मांगते है. उस महाशय के माध्यम से आज मैं आप सभी को ये कहना चाहूंगा, बात शर्म की नहीं, सोचने के अन्दाज़ की है.

Advertisement
क्यों पर्दे पर कम दिखते हैं मुकेश खन्ना? बोले- 'करोड़ों पाने के लिए काम नहीं करता'
  • 4/8
मैंने आज तक किसी के आगे हाथ नहीं फैलाया. 60 फिल्में बिन मांगे की हैं. मैं इतना भी बुरा एक्टर नहीं कि मुझे रोल ऑफर ना हों. समस्या ये है मैं ओवर चूजी हूं. मैं अपने जमीर की, अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनता हूं. मैं वही रोल करता हूं जो मुझे संतुष्टि दे. मैं पैसों के लिए रोल नहीं करता.'

क्यों पर्दे पर कम दिखते हैं मुकेश खन्ना? बोले- 'करोड़ों पाने के लिए काम नहीं करता'
  • 5/8
इसके बाद मुकेश खन्ना ने अमरीश पुरी से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया, 'मुझे पता है कि मैं विलेन के लिए हां कह दूं तो निर्माताओं की लाइन लग जाए. पर मेरी अंतरात्मा मुझे इसकी इजाजत नहीं देती. एक घटना बताऊं तो आपको मेरी बात पूरी तरह से समझ आ जाएगी. अमरीश जी के चौथे में हम सब शांत बैठे थे. मेरे सेक्रेटेरी ने मुझे धीरे से कहा प्रेस में एक नोट डाल दो कि अमरीश जी का रिप्लेस्मेंट आप हो.

क्यों पर्दे पर कम दिखते हैं मुकेश खन्ना? बोले- 'करोड़ों पाने के लिए काम नहीं करता'
  • 6/8
मैंने हैरान हो कर कहा अभी चार दिन भी नहीं हुए उनकी डेथ को और आप ऐसी घटिया बात बोल रहे हो. अमरीशजी ग्रेट एक्टर थे. मैं उनकी बराबरी नहीं कर सकता. 90 प्रतिशत से ज्यादा उनके रोल नेगेटिव थे जो मैं 100 प्रतिशत नहीं कर सकता. मैं इसलिए काम नहीं मांगता क्योंकि देने वाले जब देंगे तो मुझे रोल करना पड़ेगा चाहे वो नेगेटिव हो या पॉजिटिव. क्योंकि आपने मांगा था. हाथ आपने फैलाया था.

क्यों पर्दे पर कम दिखते हैं मुकेश खन्ना? बोले- 'करोड़ों पाने के लिए काम नहीं करता'
  • 7/8
मैं करोड़ों कमाने के लिए रोल नहीं करता. मैं दूसरों के लिए नहीं अपने लिए रोल करता हूं. मैं वो रोल करता हूं जो मेरे अंदर से निकलता है. इसलिए शायद अच्छा करता हूं. मैं अंत में उस महाशय से कहना चाहूंगा कि सच है मैं फिल्मों में कम दिखता हूं. लेकिन जब दिखता हूं, तो सचमुच दिखता हूं.'
क्यों पर्दे पर कम दिखते हैं मुकेश खन्ना? बोले- 'करोड़ों पाने के लिए काम नहीं करता'
  • 8/8
बता दें कि मुकेश खन्ना ने टीवी पर शक्तिमान का रोल निभाया था. इसके अलावा उन्होंने सौगंध, बरसात, तहलका, यलगार संग कई फिल्मों में काम भी किया है.

फोटोज: @iammukeshkhanna

Advertisement
Advertisement