90 के दशक में बॉलीवुड में एक स्मार्ट और डैशिंग हीरो ने एंट्री मारी थी. पहली ही फिल्म में उसे अमिताभ बच्चन के बैनर में बनी फिल्म तेरे मेरे सपने में काम करने का मौका मिला. यहां बात हो रही है एक्टर चंद्रचूड़ सिंह की. कई हिट फिल्मों में काम कर चुके चंद्रचूड़ अब डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. वे सुष्मिता सेन के साथ वेब सीरीज आर्या से कमबैक कर रहे हैं.
चंद्रचूड़ सिंह ने यूं तो कई फिल्में कीं, कुछ हिट रहीं तो कई फ्लॉप. माचिस के लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. दाग: द फायर, जोश, क्या कहना में उनकी अदाकारी को सराहा गया.
लेकिन वे अपने करियर में और सफलता को छू पाते इससे पहले वो एक हादसे का शिकार हो गए. एक ऐसी घटना हुई जिसकी वजह से शुरुआती सालों में ही चंद्रचूड़ को कई रोल्स गंवाने पड़े थे.
दरअसल, गोवा में वॉटर स्कीइंग के दौरान चंद्रचूड के कंधे पर गहरी चोट आ गई थी. उन्हें कंधे के ज्वॉइंट्स में मल्टीपल डिस्लोशन हुई. कंधे में दर्द की वजह से उनके लिए वर्कआउट करना मुश्किल हो गया था.
इसकी वजह से उनका काफी वजन बढ़ गया था. इस वजह से वे कई रोल्स गंवा बैठे थे. इसके बाद आई उनकी कई फिल्में फ्लॉप ही गईं. उन्हें अच्छे रोल्स मिलना बंद हो गए थे.
साल 2012 में चंद्रचूड़ ने मल्टीस्टारर मूवी चार दिन की चांदनी से कमबैक किया. फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. उन्हें आखिरी बार हिंदी फिल्म जिला गाजियाबाद में देखा गया था.
वैसे तो चंद्रचूड़ फिल्मों में सक्रिय हैं. लेकिन सभी फिल्में छोटे बैनर की हैं. कई रिलीज होकर सिनेमाघरों से हट गईं और किसी को पता भी नहीं चला. इन फिल्मों में ना ही चंद्रचूड़ ने यादगार रोल्स किए.
वे 2017 में इंडियन इंग्लिश फिल्म याडवी में नजर आए थे. इसमें उन्होंने महाराज भुपिंदर सिंह का रोल प्ले किया था. अब 3 साल बाद चंद्रचूड़ बड़ा कमबैक करने जा रहे हैं. इस बार उन्हें लोगों ने आर्या के ट्रेलर में देखने के बाद नोटिस भी किया है.
अब ये तो आर्या की रिलीज के बाद ही मालूम पड़ेगा कि चंद्रचूड़ का करियर एक बार फिर से पटरी पर आता है या नहीं. बीते सालों में चंद्रचूड़ के लुक्स में काफी बदलाव देखने को मिले हैं. आर्या का ट्रेलर देखने के बाद एक बार को आप उन्हें पहचान ना पाएंगे. उनका वजन बढ़ा हुआ है और चेहरे पर एक्टर की बढ़ती उम्र साफ झलकती है.