इधर मिशन मंगल का ट्रेलर रिलीज हुआ और उधर कुछ ही वक्त बाद भारत ने चंद्रयान-2 की सफल लॉन्चिंग कर दी. इन दोनों ही घटनाओं के बाद स्पेस और स्पेस ऑर्गनाइजेशन्स को लेकर बातचीत तेज हो गई है. मिशन मंगल भारतीय स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन और उसकी कार्य प्रणाली को बयां करती एक ऐसी फिल्म है जिसके ट्रेलर की काफी तारीफ हो रही है. ट्रेलर देखने के बाद फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गया है, लेकिन क्योंकि मिशन मंगल की रिलीज में अभी वक्त है तो चलिए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी स्पेस फिल्मों के बारे में जिनकी काफी तारीफ की गई थी.
इंटरस्टालर: फिल्म की कहानी पृथ्वी के भविष्य को बताती है जब वक्त के साथ पृथ्वी जीने लायक नहीं रह गई है. नासा के एक एक्स-पायलट और उसकी एक छोटी सी टुकड़ी को इस खोज पर रवाना किया जाता है कि वह ये पता कर सकें कि क्या कोई ऐसा गृह है जिस पर रहा जा सकता है.
द मार्टियन: एक शख्स जो कि मंगल गृह पर गया हुआ है, उसकी टुकड़ी उसे ये समझ कर अकेला छोड़ देती है कि वह तूफान में मर गया है. वह किस तरह हालात से लड़ता है और बच निकलता है या नहीं.
ग्रैविटी: एक इंजीनियर जो पहली दफा स्पेस वॉक कर रही है और एक एक्सपर्ट जो अपनी फाइनल स्पेस वॉक पर है. एक स्पेस दुर्घटना में उनका शटल नष्ट हो जाता है और अब चुनौती है अपने स्पेस सूट पर में बची ऑक्सीजन के दम पर खुद की जान बचाने की.
फर्स्ट मैन: यह एक बायोपिक फिल्म है जिसमें नील आर्मस्ट्रॉन्ग की जिंदगी की कहानी को दिखाया है कि किस तरह उन्होंने चांद पर पहला कदम रखने तक का अपना सफर तय किया.
अपोलो 18: अमेरिका द्वारा लुनार की मॉनिटरिंग के लिए भेजे गए कुछ अंतरिक्षयात्री. चंद्रमा के कुछ सैंपल बटोरते वक्त कुछ ऐसा हो जाता है कि पृथ्वी पर वापस लौटने में उनका सफर बाधित हो जाता है.
सोलेरिस: सोलेरिस नाम के एक स्पेस स्टेशन पर एक मनोवैज्ञानिक आता है जो कि एक स्पेस क्रू के साथ हुई अजीबोगरीब घटना की जांच करता है.