मौनी रॉय ने अक्षय कुमार के अपोजिट फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इसमें उन्होंने अक्षय कुमार की पत्नी का रोल निभाया है. गोल्ड ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ कमा लिए हैं. डेब्यू फिल्म से ही मौनी के साथ 100 करोड़ी एक्ट्रेस होने का खिताब जुड़ गया है.
इसे मौनी का सक्सेसफुल डेब्यू माना जा रहा है. मूवी में उनके काम को भी पसंद किया गया है. बता दें, गोल्ड की रिलीज से पहले ही मौनी की झोली में 3 बड़ी फिल्में आ गई थीं.
वैसे मौनी पहली एक्ट्रेस नहीं हैं जिनकी डेब्यू फिल्म ने 100 करोड़ कमाए हो. इससे पहले भी कई ऐसी एक्ट्रेस रही हैं, जिनकी पहली मूवी ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर वाहवाही लूटी. लेकिन बाद में उनका करियर डगमगा गया. शायद ही किसी ने सोचा होगा कि सोनाक्षी, इलियाना, असिन जैसी एक्ट्रेस शानदार आगाज के बाद भीड़ में कहीं खो जाएंगी. वैसे मौनी का करियर ट्रैक कैसा रहेगा, ये तो उनकी दूसरी फिल्मों के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा. इससे पहले नजर डालते हैं, उन एक्ट्रेसेस की लिस्ट पर जिनकी पहली फिल्मों ने 100 करोड़ कमाए.
असिन ने आमिर खान के अपोजिट फिल्म गजनी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. मूवी बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थी. अपने शानदार अभिनय के लिए असिन को फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड हासिल किया था. लेकिन गजनी के बाद असिन के हाथ कोई बड़ी हिट नहीं आई. शादी के बाद से वे फिल्मों से दूर हैं.
इलियाना डिक्रूज ने बर्फी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. मूवी में प्रियंका चोपड़ा और रणबीर कपूर जैसे टैलेंटेड एक्टर्स के सामने अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर इलियाना ने सभी को इंप्रेस किया. उन्होंने कई अवॉर्ड्स भी जीते. लेकिन इसके बाद वे छोटी भूमिकाओं में सिमटकर रह गईं.
सोनाक्षी सिन्हा का बॉलीवुड डेब्यू हर किसी को याद ही होगा. सलमान खान के अपोजिट दबंग में उनका ग्रैंड डेब्यू हुआ था. रज्जो के रोल में उन्होंने दर्शकों को खूब इंप्रेस किया. लेकिन बाद में रिलीज हुई उनकी फिल्में खास कमाल नहीं दिखा पाईं. बावजूद इसके उन्हें फिल्में मिल रही हैं. लेकिन उनका करियर मुश्किल में ही नजर आता है.
डेजी शाह को सलमान खान ने लॉन्च किया था. जय हो से डेजी की फिल्मी दुनिया में एंट्री हुई थी. सलमान खान की बदौलत मूवी ने 100 करोड़ का बिजनेस किया था. लेकिन डेजी सफल मुकाम पाने में असफल रहीं.
दिशा पाटनी ने एमएस धोनी पर बनी बायोपिक फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. मूवी ने 133 करोड़ का कलेक्शन किया था. दिशा बागी-2 में नजर आई थीं. अब वे सलमान की भारत में दिखेंगी. बाकी एक्ट्रेस के मुकाबले दिशा का करियर फिलहाल ट्रैक पर नजर आ रहा है. उन्हें फ्लॉप नहीं कहा जा सकता है.