scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मलयालम एक्ट्रेस भावना ने लिए 7 फेरे, प्रियंका ने ऐसे दी बधाई

मलयालम एक्ट्रेस भावना ने लिए 7 फेरे, प्रियंका ने ऐसे दी बधाई
  • 1/9

पॉपुलर मलयालम एक्ट्रेस भावना मेनन ने सोमवार को डायरेक्टर नवीन कृष्णन के साथ सात फेरे लिए. दोनों ने त्रिशूर के थिरूवामबदी मंदिर में शादी की. न्यूली मैरिड कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. भावना ने गोल्डन कलर की सिल्क साड़ी के साथ टेंपल ज्वैलरी पहनी है. दुल्हन के इस लिबास में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

मलयालम एक्ट्रेस भावना ने लिए 7 फेरे, प्रियंका ने ऐसे दी बधाई
  • 2/9

यह शादी काफी प्राइवेट रखी गई. परिवार और दोस्तों की उपस्थिति में भावना-नवीन ने सात फेरे लिए. सोमवार को शाम के समय त्रिशूर के जवाहरलाल कन्वेशन सेंटर में दोनों की शादी का रिसेप्शन रखा गया है.

मलयालम एक्ट्रेस भावना ने लिए 7 फेरे, प्रियंका ने ऐसे दी बधाई
  • 3/9
बता दें, इनकी मुलाकात 2012 में पीसी शंकर की फिल्म रोमियो के सेट पर हुई थी. तभी से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
Advertisement
मलयालम एक्ट्रेस भावना ने लिए 7 फेरे, प्रियंका ने ऐसे दी बधाई
  • 4/9
2014 में दोनों ने सगाई की. अब 2018 की शुरूआत में इस लवबर्ड ने शादी कर अपने फैंस को खुश कर दिया है.
मलयालम एक्ट्रेस भावना ने लिए 7 फेरे, प्रियंका ने ऐसे दी बधाई
  • 5/9

एक्ट्रेस भावना को बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने भी खास अंदाज में शादी की बधाई दी. उन्होंने वीडियो मैसेज के जरिए भावना को जिंदगी के नए पड़ाव के लिए शुभकामनाएं दी.
मलयालम एक्ट्रेस भावना ने लिए 7 फेरे, प्रियंका ने ऐसे दी बधाई
  • 6/9
रविवार को भावना का मेहंदी फंक्शन हुआ. जहां दोस्तों के साथ वह मस्ती करती हुई दिखीं.
मलयालम एक्ट्रेस भावना ने लिए 7 फेरे, प्रियंका ने ऐसे दी बधाई
  • 7/9
दोस्तों के साथ मेहंदी फंक्शन को एंजॉय करती भावना.
मलयालम एक्ट्रेस भावना ने लिए 7 फेरे, प्रियंका ने ऐसे दी बधाई
  • 8/9
भावना की मेहंदी देखिए क्या खूब रची है.
मलयालम एक्ट्रेस भावना ने लिए 7 फेरे, प्रियंका ने ऐसे दी बधाई
  • 9/9
बता दें. भावना मलयालम इंडस्ट्री की जानी-मानी और सबसे चहेती एक्ट्रेस हैं. वहीं उनके पति नवीन कन्नड़ डायरेक्टर हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement