अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके एक्टर रणवीर सिंह के बारे में एक बात हर कोई जानता है कि वह रोल को शिद्दत से निभाने के लिए हर हद पार कर सकते हैं. पद्मावत की शूटिंग पूरी होने के बाद अब वह अगली फिल्म 'गुली बॉय' की शूटिंग में बिजी हो चुके हैं. इसके लिए उन्होंने अपने लुक और बॉडी में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर पद्मावत से गुली बॉय तक के सफर को एक तस्वीर के जरिए साझा किया है.
रणवीर सिंह के इस ट्रांसफॉर्मेशन की जितनी भी तारीफ की जाए कम है. उनके दोनों ही लुक फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. दोनों की फिल्मो में उनका लुक और करेक्टर एकमद जुदा है.
बता दें, पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी के रोल के लिए रणवीर सिंह ने काफी वजन बढ़ाया था. खिलजी के नेगेटिव रोल में वह काफी मस्कुलर दिख रहे हैं. उनका फिजीक काफी टोन्ड और मस्कुलर हैं.
वहीं फिल्म गुली बॉय में रणवीर का लुक काफी सिंपल है. एक्टर का लुक
काफी हद तक उनकी फिल्म बैंड बाजा बारात की याद दिलाता है. फिल्म में रणवीर
रैपर की भूमिका में दिखेंगे.
रणवीर को लेकर यह खबर भी सामने आ रही है कि वे जल्द लगातार 24 घंटे तक शूट करने वाले हैं. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर पहले 12 घंटे गुली बॉय की शूटिंग करेंगे, उसके बाद 12 घंटे एक ब्रांड के लिए शूट करेंगे. लगातार 24 घंटे शूट करने में रणवीर को कोई परेशानी भी नहीं है.