scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फ्लैट में मिली थी लाश, बेटे की वजह से शराबी बन गए थे महेश आनंद

फ्लैट में मिली थी लाश, बेटे की वजह से शराबी बन गए थे महेश आनंद
  • 1/10
बॉलीवुड एक्टर महेश आनंद को हिंदी सिनेमा के सबसे मशहूर विलेन में गिना जाता है. हाल ही में उनका निधन हो गया और उनकी लाश सड़ी हुई हालत में उनके ही घर से बरामद हुई, जहां वह अकेले रहा करते थे. कभी भारत के टॉप मॉडल रहे और कई फिल्मों में अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुके महेश अपने अंतिम दिनों में बहुत तन्हा थे. उन्हें अपने बेटे की जुदाई अंदर ही अंदर खाए जा रही थी.
फ्लैट में मिली थी लाश, बेटे की वजह से शराबी बन गए थे महेश आनंद
  • 2/10
आनंद अपने बेटे से बेइंतहा प्यार करते थे और उन्होंने यह बात कई बार कही थी. वह अपने बेटे को पंछी बॉय कहकर पुकारा करते थे. महेश की पहली शादी एक्ट्रेस रीना रॉय की बहन बरखा रॉय से हुई थी. 1987 में महेश ने मिस इंडिया रहीं एरिका डिसूजा से दूसरी शादी की. एरिका से महेश को एक बेटा हुआ जिसका नाम दोनों ने त्रिशूल आनंद रखा था.
फ्लैट में मिली थी लाश, बेटे की वजह से शराबी बन गए थे महेश आनंद
  • 3/10
मैशी आनंद नाम से महेश का एक फेसबुक पेज है जिस पर वह अपने बेटे के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा करते थे. मरने से पहले उन्होंने अपने बेटे के नाम कई पोस्ट लिखे. इनमें से एक पोस्ट में महेश ने लिखा, "त्रिशूल मेरे बेटे. भगवान तुम्हें खुश रखे. मेरी मौत से पहले एक बार मुझे गले लगा लो. जिंदगी भर तुम्हें प्यार.
Advertisement
फ्लैट में मिली थी लाश, बेटे की वजह से शराबी बन गए थे महेश आनंद
  • 4/10
एक रिपोर्ट के मुताबिक महेश की पूर्व पत्नी एरिका और उनके दूसरे पति शाहिद वोहरा त्रिशूल को महेश से मिलने नहीं देते थे. उन्होंने त्रिशूल का नाम बदलकर एंथनी वोहरा कर दिया था. महेश अपने बेटे से बेहिसाब प्यार करते थे और उन्होंने इस बात का जिक्र एक इंटरव्यू में खुलकर किया था.
फ्लैट में मिली थी लाश, बेटे की वजह से शराबी बन गए थे महेश आनंद
  • 5/10
यूट्यूब पर राहुल गुप्ता को दिए इंटरव्यू में महेश आनंद अपने दिल की हर बात खुलकर बताते हैं. एक्टर से बातचीत का ये वीडियो राहुल गुप्ता नाम के यूट्यूब पेज पर 19 मार्च 2017 को अपलोड किया गया. महेश अपने बेटे की तस्वीर दिखाते हुए कहते हैं कि मेरे मरने से पहले बस एक बार मुझे सीने से लगा लो बेटा. वीडियो में महेश कहते हैं कि मैं शराब अपने अतीत से भागने के लिए पीता हूं.
फ्लैट में मिली थी लाश, बेटे की वजह से शराबी बन गए थे महेश आनंद
  • 6/10
महेश इस वीडियो में कहते हैं, "मेरे जीवन की सबसे दुखद और सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात ये है कि मैं एक बेटा हूं और मैं एक बाप हूं. मैं एक बेटा नहीं हो सकता क्योंकि मेरे पिता मर चुके हैं और मैं एक बाप नहीं हो सकता क्योंकि मेरा बेटा मेरे साथ नहीं है. यदि कोई भी मेरे जैसी हालत में अगर मिल जाए तो मैं उसे सलाम करता हूं."
फ्लैट में मिली थी लाश, बेटे की वजह से शराबी बन गए थे महेश आनंद
  • 7/10
महेश ने वीडियो में बताया, "उनका बेटा अपनी मां और नए पिता के साथ टोरंटो, कनाडा में मौजूद है. मुझे नहीं पता कि उन्होंने मेरे बेटे को मेरे बारे में क्या पट्टी पढ़ाई है. मैंने उसे तब से नहीं देखा जब वो 9 महीने का था. मैंने उसे आखिरी बार अपने दोस्त तेज सपरू के यहां डिनर पर देखा था. मैं उसे बहुत प्यार करता हूं."
फ्लैट में मिली थी लाश, बेटे की वजह से शराबी बन गए थे महेश आनंद
  • 8/10
महेश अपने बेटे की तस्वीर हाथ में लेकर उसके बचपन का वक्त याद करते हुए कहते हैं कि मैं उसे गाड़ी में बिठाकर घुमाने ले जाता था और वह गाड़ी का हॉर्न बजाया करता था. वे अपने नन्हे बेटे की तस्वीर को चूमते हैं और कहते हैं कि कोर्ट भी कहता है कि पिता अपने बेटे से मिल सकता है. यह कहते हुए महेश फूट-फूट कर रो पड़ते हैं.
फ्लैट में मिली थी लाश, बेटे की वजह से शराबी बन गए थे महेश आनंद
  • 9/10
महेश कहते हैं कि मेरे मरने से पहले एक बार मुझे गले लगाकर कह दो कि तुम्हें मुझ पर फक्र है बेटा. बता दें कि महेश को 18 सालों से फिल्मों में काम नहीं मिल रहा था. वह अपने बेटे से जुदाई के गम में बहुत अकेले थे. उनकी डेडबॉडी के पास शराब की बोतल पाई गई थी.
Advertisement
फ्लैट में मिली थी लाश, बेटे की वजह से शराबी बन गए थे महेश आनंद
  • 10/10
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महेश की मौत नेचुरल बताई गई है. एक्टर अपने घर में अकेले रहा करते थे और शराब की लत ने उन्हें बुरी तरह घेर रखा था.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement