टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस जूही परमार ने अपने करियर की शुरुआत जीटीवी के शो 'वो' से की. इस शो में जूही को पहचान तो मिली लेकिन शोहरत नहीं मिली. इसके बाद जूही को स्टार प्लस के शो कुमकुम में लीड रोल मिला. यही वो मौका था जिसने टीवी इंडस्ट्री में जूही परमार को नाम दिलाया. कुमकुम शो के 17 साल बीत गए हैं, इस खास मौके पर जूही ने अपने उस पुराने यादगार लुक को रिक्रिएट किया.
जूही ने इंस्टग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो माथे पर लाल रंग की
बिंदी लगाए हुए, रेड कलर के कुर्ते में कुमकुम की झलक में नजर आईं.
जूही ने इस पोस्ट के साथ लिखा, '17 साल पहले ये सफर शुरू हुआ था. इस
शो ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. इस वजह से लोग मुझे कुमकुम
बुलाते हैं.'
जूही ने लिखा, 'मैं खुशनसीब महसूस करती हूं कि इस शो का हिस्सा रही. ये शो आज
भी टेलीविजन के सबसे यादगार शो में से एक है. आज इस खास मौके पर मैंने
इसका लुक रिक्रिएट किया. यहां है आपकी कुमकुम फिर एक बार.'
जूही परमार की इस तस्वीर पर एक्ट्रेस आशका गोराडिया ने कमेंट करते हुए सफर
को खूबसूरत बताया है. पोस्ट पर फैंस के कमेंट और लाइक भी आए हैं. दर्शकों
को आज भी यकीन नहीं हो रहा है कि शो को 17 साल बीत गए हैं.
जूही की लेटेस्ट तस्वीर देखकर तो ये तय है कि 17 सालों में भी कुछ नहीं
बदला है. माना उनकी जिंदगी का सफर आगे बढ़ा, हमने जूही को कई सुपरहिट शो
का हिस्सा बनते देखा लेकिन आज भी उन्हें देखकर कुमकुम की याद आती है. यही
वजह है कि 17 सालों बाद भी शो की यादें दर्शकों के जहन में भी ताजा हैं.
कुमकुम शो टीवी पर 7 सालों तक चला था. इस शो में जूही परमार के साथ रीता
भादुरी, अरुण बली, हुसैन, शिशिर शर्मा ने अहम रोल निभाया था.