scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

KBC 10: जब पूरी बारात नहीं पी पाई थी आधा गिलास दूध

KBC 10: जब पूरी बारात नहीं पी पाई थी आधा गिलास दूध
  • 1/8
3 स‍ितंबर रात 9 बजे से एक बार फिर भारत के सबसे बड़े टीवी क्विज गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' शुरू हो चुका है. ये एक ऐसा शो जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं. इसमें आम लोग अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर लाखों-करोड़ों की धनराशि जीतते रहते हैं. अपनी दिलचस्प कहानियां भी सुनाते हैं.

दसवें सीजन की पहली कंटेस्टेंट हरियाणा की सोनिया यादव थी. सोनिया, आर्मी बैकग्राउंड से हैं. उनका परिवार मूलत: रेवाड़ी का है. हालांकि वो शो में 12.50 लाख की धनराशि ही जीतने में कामयाब रहीं, लेकिन उनका आत्मविश्वास और उनकी कहानी काफी दिलचस्प है. शो के दौरान अमिताभ से बातचीत में सोन‍िया ने अपनी प्रेम कहानी और शादी के कई मजेदार किस्से बिग बी को सुनाए.
KBC 10: जब पूरी बारात नहीं पी पाई थी आधा गिलास दूध
  • 2/8
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने सोन‍िया से पूछा- "हमने सुना है आपके पत‍िदेव बंगाली हैं और आप हर‍ियाणा जी हैं. तो घर में सारा ह‍िसाब तो उल्टा चलता होगा? ये सुनकर सोन‍िया हंस पड़ी और उन्होंने कहा, "सर... अब र‍िटायर्ड होने के बाद किचन मेरा ड‍िपार्टमेंट है. ऐसे में पत‍िदेव को नॉनवेज खाने को कम ही मिलता है, जो कि उन्हें बेहद पसंद है. वहीं हम हरियाणा वालों को दूध पसंद है. उन्हें दूध में अजीब महक आती है."

KBC 10: जब पूरी बारात नहीं पी पाई थी आधा गिलास दूध
  • 3/8
सोन‍िया ने अपनी शादी का दिलचस्प किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया, "हमारे यहां हर‍ियाणा में जब बारात आती है तो स्वागत में दूल्हे को दूध का एक गिलास प‍िलाते हैं. मेरी बारात में भी ये र‍िवाज हुआ, लेकिन पूरी बारात आधा गिलास दूध भी नहीं पी सकी. सब एक-दूसरे को दूध का गिलास बढ़ाते रहे कि कोई तो इसे पी सके."
Advertisement
KBC 10: जब पूरी बारात नहीं पी पाई थी आधा गिलास दूध
  • 4/8
सोन‍िया ने बताया कि भले ही हमारे र‍िवाज बिल्कुल अलग हैं पर हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. सोन‍िया ने बताया, "बंगाली लोगों में मछली का दूल्हा-दुल्हन बनाकर लड़की को देने का र‍िवाज है. अब अगर हरियाणा में नॉनवेज की बात शादी वाले द‍िन हो जाए तो हंगामा खड़ा हो जाता. इस बात का उन लोगों ने पूरा ख्याल रखा और दूध से बने खोए की मछली बनाकर लाए."

KBC 10: जब पूरी बारात नहीं पी पाई थी आधा गिलास दूध
  • 5/8
सोन‍िया की प्रेम कहानी के किस्से सुनकर अमिताभ बच्चन खुश नजर आए. उन्होंने आख‍िर में सोन‍िया से पूछा कि आप दोनों की मुलाकात कहां हुई थी? सोनिया ने बताया कि बरेली एयरपोर्ट पर पोस्ट‍िंग के दौरान हम मिले थे. बस यहीं से एक-दूसरे के साथ हैं. सोनिया ने यह भी बताया कि उनकी एक बेटी भी है. हरियाणा से होने के बावजूद कभी उनके माता-पिता ने अपनी बेटियों से भेदभाव नहीं किया. सोनिया इंडियन एयरफ़ोर्स में एयरोनॉटिकल इंजीनियर थीं. 

KBC 10: जब पूरी बारात नहीं पी पाई थी आधा गिलास दूध
  • 6/8
बता दें फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट कंटेस्टेंट्स में सोनिया इकलौती कंटेस्टेंट थीं जिन्होंने सवाल का सही जवाब दिया था.
KBC 10: जब पूरी बारात नहीं पी पाई थी आधा गिलास दूध
  • 7/8
सोनिया ने सभी सवालों के सही जवाब दिए, लेकिन 25 लाख के सवाल पर अटक गईं. उनकी लाइफ लाइन भी खत्म हो चुकी थी. इस वजह से शो की पहली कंटेस्टेंट सोनिया को सिर्फ 12.50 लाख की धनराशि के साथ शो को क्विट करना पड़ा.
KBC 10: जब पूरी बारात नहीं पी पाई थी आधा गिलास दूध
  • 8/8
PHOTO: फोटो सोनी टीवी से साभार
Advertisement
Advertisement