कटरीना कैफ प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. सोशल मीडिया में प्रशंसक कटरीना कैफ की तस्वीरों का इंतजार करते रहते हैं. सोशल मीडिया में एक्ट्रेस की छुट्टियों की लेटेस्ट तस्वीर खूब वायरल हो रही है. ये फोटो मालदीव के समुद्र किनारे की है.
येलो ब्रालेट और डेनिम शॉटर्स में कटरीना कैफ बेहद फ्रेश लग रहीं हैं. रेत में मस्ती के दौरान की फोटो साझा करते हुए कटरीना ने लिखा, "आसमान ऊपर, रेत नीचे और शांति खुद के अंदर."
2/5
हाल ही में रेड मोनोकनी में कटरीना की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. तस्वीरों में कटरीना का फुल-टू मस्ती वाला मूड नजर आ रहा है. बता दें कि कटरीना अपने दोस्तों के साथ मालदीव छुट्टी मनाने गईं थीं. उनके फैंस के लिए तो ये तस्वीरें किसी तोहफे से कम नहीं.
3/5
तस्वीरों में कटरीना बिना मेकअप के भी खूबसूरत लग रहीं हैं. मालदीव में समुद्र किनारा और खूबसरूत एक्ट्रेस कटरीना की ये फोटोज लोगों को एक बार तो जरूर अपनी ओर आकर्षित करेगा.
Advertisement
4/5
चाहे इंडियन अटायर हो या वेस्टर्न लुक कटरीना का ये बीच लुक भी किसी
फोटोशूट से कम नहीं लग रहा. नीला आसमान और नीले पानी के बीच कटरीना जैसी खूबसूरत एक्ट्रेस पूरे फोटो फ्रेम को शानदार बनाती हैं. ये तस्वीरें लोगों को वैकेशन गोल्स दे रहा है.
5/5
कटरीना कैफ ने हाल ही में सलमान खान के साथ आ रही फिल्म भारत की शूटिंग पूरी की है. फिल्म में तब्बू, नोरा फतेही, दिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर अहम किरदार में नजर आएंगे.