मार्च में लगे नेशनल लॉकडाउन के बाद से अब तक भारत में कोरोना वायरस ने अपने आपको मजबूत ही किया है. हालात सामान्य कब होंगे ये कहना मुश्किल है और फिलहाल सिनेमाघरों और कॉन्सर्ट्स में जाना एक सपने सरीखा लगता है हालांकि दुनिया के कुछ हिस्सों में कोरोना के प्रकोप के बाद जिंदगी वापस पटरी पर लौटने की कोशिश करती हुई दिख रही है.
फ्रांस के पेरिस शहर में थियेटर्स को खोला गया है लेकिन कई सावधानियां बरतने के बाद. खास बात ये है कि फिल्म Despicable Me फिल्म फ्रेंचाइजी में नजर आए कार्टून कैरेक्टर्स यानि मिनियन्स को इन थियेटर्स में देखा जा सकता है.
सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों को लेकर सचेत करने के लिए इंटरवल में ये मिनियन्स एक निश्चित दूरी पर बैठे हुए देखे जा सकते हैं. इससे थियेटर्स में आए लोगों को संदेश देने की कोशिश की गई कि वे भी अपने साथ बैठे शख्स से उचित दूरी बनाकर ही बैठें.
एमके2 सिनेमा चेन के चेयरमैन ने कहा कि सोमवार को हुई स्क्रीनिंग्स साबित करती है कि फ्रांस की जनता थियेटर्स में फिल्मों को कितना मिस कर रही थी. उन्होंने कहा कि फ्रेंच पब्लिक सिनेमा पसंद करती है. यहां लोग मानते हैं कि दो घंटे पब्लिक ट्रांसपोर्ट से कहीं ज्यादा बेहतर है कि वे उन दो घंटों को सिनेमा हॉल्स में बिताएं.
गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब इन मिनियन्स का इस्तेमाल पब्लिक की सुरक्षा के लिए हो रहा है. इससे पहले भी WHO के एक पब्लिक सर्विस विज्ञापन में इनका इस्तेमाल हो चुका है. उस विज्ञापन का मकसद इन मिनियन्स के सहारे लोगों को हाथ धोना और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए प्रोत्साहित करना था.
इसके अलावा स्पेन में भी लॉकडाउन के बाद पहली बार एक ओपेरा हाउस खोला गया. बार्सिलोना के इस ओपेरा हाउस में लॉकडाउन के बाद पहले कॉन्सर्ट की परफॉर्मेंस हुई. खास बात ये है कि यहां पर सोशल डिस्टैंसिंग की कोई समस्या नहीं थी क्योंकि यहां ऑडियन्स के तौर पर इंसान नहीं बल्कि पौधे मौजूद थे.
बता दें कि इस लोकेशन में 2292 लोगों के बैठने की व्यवस्था थी औ ग्याकोमो पचिनी नाम के इस आर्टिस्ट ने यहां 2292 पौधों के लिए परफॉर्मेंस दी. हर सीट पर एक पौधा मौजूद था और इस कॉन्सर्ट को इंसानों के लिए लाइव स्ट्रीम किया गया था.
इस इवेंट में स्पेन के आर्टिस्ट यूजीनियो एम्पुदिया ने परफॉर्म किया.
उन्होंने कहा कि वे लॉकडाउन के दौरान नेचर से काफी प्रभावित हुए थे.
उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से पहले बात करते हुए कहा, लॉकडाउन के चलते
पर्यावरण बेहतर हो रहा है. मैंने कई पक्षियों को गाते हुए सुना जितना शायद
पहले कभी नहीं सुना था और मेरे गार्डन में मौजूद पौधे और उसके अलावा बाहर
मौजूद पेड़-पौधे भी इस दौरान काफी तेजी से ग्रो कर रहे थे. मुझे लग रहा था
कि अब मैं लोगों से और नेचर से बेहतर तरीके से कनेक्ट कर सकता हूं.
8 मिनट के इस कॉन्सर्ट के खत्म हो जाने के बाद तेज हवा से घिरी पौधों की पत्तियां ऐसा एहसास दिला रही थी मानो इंसानों ने इस परफॉर्मेंस के लिए तालियां बजाई हों. थियेटर वालों का कहना था कि वे इन पौधों को उन लोकल हेल्थ वर्कर्स को गिफ्ट करना चाहते हैं जिन्होंने कोरोना वायरस के दौरान बहादुरी से सामना किया और कई लोगों की जान बचाने में कामयाब रहे. बता दें कि तीन महीनों तक चले लॉकडाउन के बाद स्पेन की नेशनल स्टेट ऑफ इमरेंजी को रविवार को हटा दिया गया था.
सिर्फ फ्रांस और स्पेन ही नहीं बल्कि न्यूजीलैंड में भी लाइफ नॉर्मल होने की तरफ बढ़ रही है. कुछ समय पहले न्यूजीलैंड की पीएम ने घोषणा की थी कि उनका देश कोरोना मुक्त हो चुका है और इस देश के कुछ शहरों में 25 जून से थियेटर्स भी खुलने वाले हैं. खास बात ये है कि इन थियेटर्स में रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल वन्स अगेन को दिखाया जाएगा. रोहित शेट्टी ने इस मामले में ट्वीट भी किया था. कोरोना वायरस महामारी के बाद रोहित शेट्टी की गोलमाल वन्स अगेन पहली हिंदी फिल्म होगी जिसे न्यूजीलैंड में दिखाया जाएगा.