टीवी की दुनिया में कॉमेडी किंग के तौर पर मशहूर कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ संग सात फेरे ले लिए. शादी में टीवी इंडस्ट्री के नामचीन चेहरों के साथ कपिल शर्मा शो के चहेते जज नवजोत सिंह सिद्धू भी पहुंचें. सिद्धू ने कपिल को शादी के मौके पर अपने अंदाज में बधाई देते हुए तस्वीरें शेयर की हैं.
सिद्धू ने ट्विटर पर न्यूली वेड कपल कपिल और गिन्नी के साथ फोटो साझा करते हुए खास मैसेज दिया, "शादी एक रोमांस है, जिसमें हीरो की मौत पहले चैप्टर में ही हो जाती है. अब से तुम्हरा श्मार ज़िन्दा शहीदों मे आएगा दोस्त."
बता दें कि कपिल और नवजोत सिंह की हेल्दी बॉन्डिंग कई बार कॉमेडी शो के दौरान देखने को मिली है. लंबे समय से टीवी से दूर कपिल को फैंस काफी मिस कर रहे हैं. लेकिन कपिल ने खुद इस बात को माना है कि मेरे शो की जान सिद्धू पाजी हैं.
कॉमेडियन- एक्टर कपिल शर्मा की शादी की कई फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हैं. अब कपिल की गुरुद्वारे में हुई आनंद कारज की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. गुरुवार सुबह कपिल ने सिख रीति-रिवाज से शादी की. इन तस्वीरों में उनका लुक देखते ही बनता है.
बता दें कि कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी गिन्नी के होमटाउन जालंधर (पंजाब) में हुई.
शादी के बाद कपिल शर्मा ने खुद एक तस्वीर साझा की. शादी में पंजाबी सिंगर गुरदास मान ने भी स्पेशल परफॉर्मेंस दी.