फिल्म 'बाहुबली' में भल्लाल देव की भूमिका से देशभर में अपनी पहचान बनाने वाले राणा दग्गुबती 14 दिसंबर 1984 को जन्मे थे. राणा का किरदार काफी यादगार रहा. इसके बाद वे फिल्म गाजी में नजर आए. राणा अपनी फिजिक और अदाकारी के लिए काफी मशहूर हैं. जानिए राणा के बारे में दिलचस्प बातें.
राणा एक्टर के साथ विजुअल इफेक्ट्स डायरेक्टर और फोटोग्राफर भी हैं. उनके पिता भी एक तेलुगु फिल्म डायरेक्टर हैं. राणा ने कोणिक इंस्टीयूट ऑफ इमेजिंग एंड टेक्नोलॉजी से फोटोग्राफी का कोर्स किया है. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने चेन्नई में कई डॉक्यूमेंट्री और एड को डायरेक्ट किया. फिर वो हैदराबाद आकर अपने पिता का प्रोडक्शन हाउस देखने लगे.
राणा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 में आई पॉलिटिकल थ्रिलर 'लीडर' से की थी. इसके बाद उन्होंने कई तमिल फिल्मों में काम किया. लेकिन फिल्म 'बाहुबली' से राणा को पहचान मिली. राणा ने इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाया था.
इस फिल्म के लिए राणा ने अपना वजन 100 किलो बढ़ा लिया था. राणा हर दिन 8
बार खाना खाते थे. साथ ही दिन भर में करीब 40 अंडे खाने होते थे. हर दो
घंटे में वो चावल खाते थे. वे 4000 कैलोरी हर दिन गेन करते थे.
राणा ने अपने फिजीक के लिए एक स्पेशल ट्रेनर भी रखा था. राणा के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की एक जिम मशीन मंगाई गई थी. जिसमें वो हर दिन 8 घंटे जिम करते थे. राणा ने तेलुगु फिल्मों के अलावा हिंदी फिल्मों में भी काम किया. इसमें 'द गाजी', 'दम मारो दम', 'ये जवानी है दीवानी' और 'बेबी' शामिल हैं.
फिल्म 'दम मारो दम' के दौरान ही राणा और बिपाशा के बीच अफेयर के चर्चे हुए थे. बिपाशा के अलावा राणा का अफेयर चेन्नई ब्यूटी तृषा कृष्णा और टॉप कन्नड़ एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी से भी रहा है.
तृषा से रिश्ता टूटने के बाद राणा अपनी पर्सनल लाइफ मीडिया से छिपाने लगे.