scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कंगना रनौत के निशाने पर क्यों रहती हैं तापसी? चर्चा में है जुबानी जंग

कंगना रनौत के निशाने पर क्यों रहती हैं तापसी? चर्चा में है जुबानी जंग
  • 1/15
कंगना रनौत और तापसी पन्नू के बीच काफी समय से शब्दों की जंग देखने को मिल रही है. इन दोनों एक्ट्रेसेज के बीच किसी ना किसी बात को लेकर तनातनी लगी रहती हैं. लेकिन क्या आपको याद है कि ये सब शुरू कहां से हुआ था? आइए हम बताते हैं:

कंगना रनौत के निशाने पर क्यों रहती हैं तापसी? चर्चा में है जुबानी जंग
  • 2/15
ये बात है 2019 की जब कंगना रनौत की फिल्म जजमेंटल है क्या के ट्रेलर को रिलीज किया गया था. फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इस ट्रेलर को ट्विटर पर शेयर किया था. इसके बाद तापसी पन्नू ने इसकी तारीफ करते हुए कहा कि वे फिल्म के लिए उत्साहित हैं.

कंगना रनौत के निशाने पर क्यों रहती हैं तापसी? चर्चा में है जुबानी जंग
  • 3/15
तब तापसी पन्नू ने अपने ट्वीट में किसी भी एक्टर और एक्ट्रेस के नाम का जिक्र नहीं किया था. ये बात कंगना की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल को पसंद नहीं आई. उन्होंने तापसी पर तंज कसते हुए लिखा- कुछ लोग कंगना को कॉपी करके अपनी दुकान चलाते हैं. मगर प्लीज ध्यान दो वो कभी भी उसकी फिल्म के ट्रेलर की तारीफ में उसका जिक्र भी नहीं करते. पिछली बार मैंने सुना था तापसी जी आप कह रही थीं कि कंगना को डबल फिल्टर की जरूरत है. और तापसी जी आपको सस्ती कॉपी बनना बंद कर देना चाहिए.

Advertisement
कंगना रनौत के निशाने पर क्यों रहती हैं तापसी? चर्चा में है जुबानी जंग
  • 4/15
इसके बाद डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने तापसी पन्नू का पक्ष लिया और रंगोली चंदेल को समझाने की कोशिश की. लेकिन रंगोली उल्टा अनुराग पर ही भड़क गईं. इसके बाद तापसी पन्नू का एक पुराना वीडियो सामने आया, जिसमें वे एक इंटरव्यू के दौरान कंगना के बारे में बात कर रही थीं. रंगोली ने इस पर फैन्स के ट्वीट शेयर कर तापसी से माफी मांगने को कहा था.

कंगना रनौत के निशाने पर क्यों रहती हैं तापसी? चर्चा में है जुबानी जंग
  • 5/15
इस वीडियो में तापसी से पूछा गया था कि वे कंगना रनौत को क्या गिफ्ट देना चाहती हैं. इस पर तापसी ने मजाक में कहा था- डबल फ़िल्टर. क्यूंकि वो किसी दिन बड़ी मुश्किल में फंस सकती हैं. इसपर भी रंगोली ने तापसी को सुनाया. विवाद बढ़ने के बाद कंगना रनौत इसके बीच आईं और उन्होंने अपने बहन का साथ देते हुए बोला कि वे अपनी सोच को सबके सामने रखने के लिए आजाद हैं.

कंगना रनौत के निशाने पर क्यों रहती हैं तापसी? चर्चा में है जुबानी जंग
  • 6/15
रंगोली के सस्ती कॉपी वाले कमेंट पर तापसी पन्नू ने काफी लंबे समय तक चुप्पी साधी हुई थी. बाद में उन्होंने एक इंटरव्यू में इस पर बात की और कहा- वो मेरे साथ नेपोटिज्म कार्ड नहीं खेल सकती क्योंकि मैं भी उन्हीं की तरह स्ट्रगल करके आई हूं. मैं शब्दों की लड़ाई में नहीं घुसना चाहती क्योंकि मैं उनके जैसी भाषा का इस्तेमाल नहीं कर पाऊंगी.

कंगना रनौत के निशाने पर क्यों रहती हैं तापसी? चर्चा में है जुबानी जंग
  • 7/15
इस विवाद के एक महीने बाद भी तापसी और कंगना के बारे में जिक्र जारी था. खबरें आ रही थीं कि कैसे तापसी, कंगना से बेहतर हैं. तब तापसी पन्नू ने एक इंटरव्यू में ये साफ कर दिया कि वो अपने डबल फ़िल्टर वाले कमेंट के लिए किसी से माफी नहीं मांगेंगी. उन्होंने कहा कि वे अपने ओपिनियन को खुलेआम सबके सामने रखना गलत नहीं समझती हैं.

कंगना रनौत के निशाने पर क्यों रहती हैं तापसी? चर्चा में है जुबानी जंग
  • 8/15
इसके बाद जब तापसी पन्नू की फिल्म मिशन मंगल रिलीज हुई तब तापसी ने कंगना पर तंज कसा. तापसी ने कहा कि कंगना हमेशा कहती हैं कि एक औरत को दूसरी औरत को बढ़ावा देना चाहिए. तो फिर कंगना ने मेरी फिल्म के लिए कुछ क्यों नहीं कहा, जिसमें 5 औरतें हैं. इसपर कंगना की बहन रंगोली ने एक बार फिर तापसी को झाड़ लगाई और कहा कि तुमने किया क्या है, तुम कंगना के पीछे पड़ी हो. अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म में 2 मिनट के रोल के लिए क्यों तारीफ करें कंगना.

कंगना रनौत के निशाने पर क्यों रहती हैं तापसी? चर्चा में है जुबानी जंग
  • 9/15
फिर आई फिल्म सांड की आंख, जिसमें तापसी पन्नू और भूमि पेड्नेकर ने लीड रोल निभाए थे. इस फिल्म के बारे में कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने कहा कि फिल्म पहले कंगना को ऑफर हुई थी, जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था. रंगोली ने ये भी कहा कि कंगना ने इस फिल्म में रम्या कृष्णन और नीना गुप्ता जैसे एक्टर को लेने के लिए कहा था, जो इस फिल्म में फिट बैठेंगी.

Advertisement
कंगना रनौत के निशाने पर क्यों रहती हैं तापसी? चर्चा में है जुबानी जंग
  • 10/15
इसी बीच नीना गुप्ता ने तापसी और भूमि की कास्टिंग पर अपने विचार रखते हुए कहा कि हमारी उम्र के रोल को कम से कम हमसे करवा लो. रंगोली ने नीना को बताया कि कंगना ने कैसे रोल को ठुकराया था. इसके जवाब में तापसी ने अपनी स्टेटमेंट शेयर करते हुए कहा कि जब इंडस्ट्री में नर्गिस दत्त, अनुपम खेर जैसी एक्टर्स ने बूढ़े लोगों के रोल निभाए तब सवाल क्यों नहीं उठाए गए. इसके जवाब में रंगोली ने एक बार फिर तापसी को जवाब दिया था और कहा था कि वो अपने आप को लीजेंड्स के बराबर नहीं रख सकतीं.

कंगना रनौत के निशाने पर क्यों रहती हैं तापसी? चर्चा में है जुबानी जंग
  • 11/15
इसके बाद शुरू हुई नेपोटिज्म पर तू-तू-मैं-मैं, जिसमें कंगना की टीम ने ट्वीट किया कि तापसी पन्नू नेपोटिज्म को बुरा ना बताकर उनकी सारी मेहनत को खराब करना चाहती हैं. उन्होंने ये भी कहा कि तापसी लगातार कंगना पर वार करती हैं. इसके साथ उन्होंने तापसी के इंटरव्यू की फोटो भी लगाई, जिसमें उन्होंने नेपोटिज्म के बारे में बात की थी.

कंगना रनौत के निशाने पर क्यों रहती हैं तापसी? चर्चा में है जुबानी जंग
  • 12/15
इसके जवाब में तापसी पन्नू ने सभी को शांत रहने और नकारात्मक बातों पर ध्यान ना देने का संदेश दिया. तापसी एक इंटरव्यू के दौरान बोल चुकी थीं कि उन्हें कंगना रनौत और उनकी बहन से कोई फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि वो दोनों उनके लिए मायने नहीं रखती हैं.
कंगना रनौत के निशाने पर क्यों रहती हैं तापसी? चर्चा में है जुबानी जंग
  • 13/15
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना रनौत लगातार नेपोटिज्म के बारे में बात कर रही हैं. अब एक हाल ही में दिए इंटरव्यू में तापसी और स्वरा भास्कर संग अन्य एक्टर्स को बी-ग्रेड का बताया था. उन्होंने कहा था कि तापसी, स्वरा और ऋचा चड्ढा सुशांत के मामले से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही हैं. ये सब मूवी माफिया से मिली हुई हैं.

कंगना रनौत के निशाने पर क्यों रहती हैं तापसी? चर्चा में है जुबानी जंग
  • 14/15
इसके जवाब में तापसी पन्नू ने हमेशा की तरह चुटकी ली थी. तापसी ने लिखा- मैंने सुना है कि 10वीं-12वीं के साथ हमारा भी रिजल्ट आ गया है. हमारा ग्रेड सिस्टम अब ऑफिश‍ियल है? अभी तक तो नंबर सिस्टम से वैल्यू की जा रही थी ना?

कंगना रनौत के निशाने पर क्यों रहती हैं तापसी? चर्चा में है जुबानी जंग
  • 15/15
इस बात पर सभी को हैरानी होती है कि कंगना रनौत अपनी तरह इंडस्ट्री के बाहर से आई तापसी पन्नू को इतना बुरा क्यों मानती हैं. साथ ही दोनों की इतनी लंबी बहस में फैन्स कंफ्यूज हैं कि किसका साथ दें.

Advertisement
Advertisement
Advertisement