scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कहां गायब हो गईं बॉलीवुड की ये 10 एक्ट्रेसेज, एक जमाने में रहीं सुपरहिट

कहां गायब हो गईं बॉलीवुड की ये 10 एक्ट्रेसेज, एक जमाने में रहीं सुपरहिट
  • 1/10
बॉलीवुड में कुछ सितारे इंडस्ट्री में लंबी पारी भी खेल चुके हैं लेक‍िन कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने बहुत कम समय में जबरस्ट पॉपुलैरिटी तो हास‍िल कर ली, लेक‍िन फिर बॉलीवुड को अलव‍िदा कह दिया. आज हम ऐसी ही 10 बॉलीवुड हीरोइंस का जिक्र करेंगे जो अब पर्दे से गायक हो चुकी हैं.

मयूरी कांगो

फिल्म 'पापा कहते हैं' से घर-घर में अपने मासूम चेहरे के लिए पहचाने जानी वाली मयूरी कांगो ने काफी समय पहले ही फिल्मों से अलग रास्ता चुन लिया था. फिल्मों और टीवी को अलविदा कहने के बाद मयूरी ने मार्केटिंग और फाइनेंस में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से एमबीए किया था. आज वे गूगल, इंड‍िया में बतौर इंडस्ट्री हेड काम कर रही हैं.

कहां गायब हो गईं बॉलीवुड की ये 10 एक्ट्रेसेज, एक जमाने में रहीं सुपरहिट
  • 2/10
मीनाक्षी शेषाद्री

80-90 के दशक की खूबसूरत अभ‍िनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री ने सालों पहले फिल्मों से रिश्ता तोड़ लिया था. दामिनी, हीरो, अल्ला राखा, विजय, शहंशाह, घायल, घर हो तो ऐसा जैसी कई सुपरहिट फिल्में देने के बाद आख‍िरी बार 1996 में स्वामी विवेकानंद फिल्म में नजर आईं थी. शादी के बाद वे अमेरिका में सेटल हो गईं. उन्हें डांस का शुरू से शौक था जिसे आज भी उन्होंने बरकरार रखा है. वे बच्चों को भारतीय क्लासिकल डांस स‍िखाती हैं.

कहां गायब हो गईं बॉलीवुड की ये 10 एक्ट्रेसेज, एक जमाने में रहीं सुपरहिट
  • 3/10
आयशा जुल्का

'जो जीता वही सिंकदर' से लाइमलाइट में छाईं आयशा जुल्का ने सालों पहले बॉलीवुड को टाटा-बाय-बाय कह दिया था. आज वे एक बिजनेस वुमन बन चुकी हैं और पति के साथ कदम से कदम मिलाते हुए अपनी जिम्मेदारियां निभा रही हैं. वो पति के साथ कंस्ट्रक्शन, स्पा और अपनी खुद की क्लोदिंग लाइन जैसे कई बिजनेस संभाल रही हैं.

Advertisement
कहां गायब हो गईं बॉलीवुड की ये 10 एक्ट्रेसेज, एक जमाने में रहीं सुपरहिट
  • 4/10
किमी काटकर

80-90 के दशक की बोल्ड एक्ट्रेस किमी कटकर ने टारजन और हम जैसी हिट फिल्मों से पॉपुलैरिटी हास‍िल की. शादी के बाद उन्होंने फिल्में छोड़ दी. उनकी शादी फोटोग्राफी और फिल्म निर्माता शांतनु शोरे से हुई है. आजकल वे मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं.

कहां गायब हो गईं बॉलीवुड की ये 10 एक्ट्रेसेज, एक जमाने में रहीं सुपरहिट
  • 5/10
अनु अग्रवाल

अनु अग्रवाल ने महेश भट्ट की फिल्म आश‍िकी से शोहरत हास‍िल की थी. उन्हें पिछली बार 1996 में ऑन स्क्रीन देखा गया था. एक एक्सीडेंट के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलव‍िदा कह दिया. आज वे बिहार के एक योग विश्वविद्यालय में योग सिखाती हैं.

कहां गायब हो गईं बॉलीवुड की ये 10 एक्ट्रेसेज, एक जमाने में रहीं सुपरहिट
  • 6/10
नीलम कोठारी

1987 में आई फिल्म घर का चिराग से पॉपुलर हुईं नीलम कोठारी ने 2001 तक फिलमों में काम किया. आज वे पर्दे पर तो नहीं लेक‍िन सोशल मीड‍िया पर जरूर एक्ट‍िव रहती हैं. उन्होंने टीवी एक्टर समीर सोनी से शादी कर ली थी. अब नीलम मुंबई में अपना जूलरी शोरूम चलाती हैं.

कहां गायब हो गईं बॉलीवुड की ये 10 एक्ट्रेसेज, एक जमाने में रहीं सुपरहिट
  • 7/10
भाग्यश्री

सुपरहिट मूवी मैंने प्यार किया से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री हिंदी फिल्मों से अब गायक हो चुकी हैं. हालांक‍ि वे अन्य रीजनल फिल्मों में एक्ट‍िवली काम करती हैं, हिंदी सिनेमा में उन्हें लंबे समय से नहीं देखा गया है. चर्चा है कि वे प्रभास-पूजा हेगड़े स्टारर राधे श्याम फिल्म में नजर आएंगी.  

कहां गायब हो गईं बॉलीवुड की ये 10 एक्ट्रेसेज, एक जमाने में रहीं सुपरहिट
  • 8/10
ग्रेसी सिंह

मुन्नाभाई एमबीबीएस और लगान जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं ग्रेसी सिंह पर्दे से गायब हैं. उन्होंने टीवी सीरियल जय संतोषी मां में भी काम किया है.

कहां गायब हो गईं बॉलीवुड की ये 10 एक्ट्रेसेज, एक जमाने में रहीं सुपरहिट
  • 9/10
ममता कुलकर्णी

ममत कुलकर्णी ने 1993 में फिल्म तिरंगा से बॉलीवुड डेब्यू किया. उनकी पहली फिल्म हिट हुई और उन्हें भी पहचान मिली. ममता ने करण-अर्जुन, बाजी, आंदोलन, नसीब जैसी हिट फिल्मों में भी काम किया है. 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रह चुकीं ममता अब फिल्मों से दूर हैं. 2013 में ममता ने विक्रम गोस्वामी से शादी कर ली.  

Advertisement
कहां गायब हो गईं बॉलीवुड की ये 10 एक्ट्रेसेज, एक जमाने में रहीं सुपरहिट
  • 10/10
नेहा

1998 में फिल्म करीब से बॉलीवुड डेब्यू कर नेहा रातों-रात स्टार बन गई थीं. ऋत‍िक रोशन के साथ उनकी फिल्म फ‍िजा में भी उन्हें नोट‍िस किया गया. एक्टर मनोज बाजपेयी के साथ शादी के बाद उन्होंने बहुत जल्द फिल्में छोड़ दी. आज उनकी एक बेटी है. नेहा अपने पर‍िवार के साथ खुश हैं.

Advertisement
Advertisement