scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मीना कुमारी से एके हंगल तक, तंगहाली में गुजरे इन सितारों के आख‍िरी दिन

मीना कुमारी से एके हंगल तक, तंगहाली में गुजरे इन सितारों के आख‍िरी दिन
  • 1/10
फिल्म इंडस्ट्री में पैसा और शोहरत भरपूर है, लेक‍िन कुछ ऐसे स्टार्स भी जिन्होंने अपनी जिंदगी के आख‍िरी दिन गरीबी में बिताए. काम नहीं मिलने के कारण पैसे के जबरदस्त अभाव ने इन सितारों को मुफलिसी में जीने को मजबूर कर दिया. कुछ तो इंडस्ट्री के बड़े नामचीन स्टार्स भी रह चुके हैं लेक‍िन समय के साथ-साथ वे बैंकरप्ट हो गए. अपने अंतिम पलों में वे तंगहाली की जिंदगी बिताने लगे. इनमें मीना कुमारी से लेकर एके हंगल का नाम शामिल है. आइए जानें-

मीना कुमारी से एके हंगल तक, तंगहाली में गुजरे इन सितारों के आख‍िरी दिन
  • 2/10
एके हंगल

बीते जमाने के दिग्गज एक्टर रह चुके एके हंगल के अंतिम दिन आर्थ‍िक तंगी में गुजरे. बॉलीवुड के सफल एक्टर होने के बावजूद, एक समय के बाद उन्हें काम मिलना बंद हो गया. पैसों के अभाव में वे अपना इलाज करने में भी असमर्थ हो गए. 2012 में उनकी मौत हो गई.

मीना कुमारी से एके हंगल तक, तंगहाली में गुजरे इन सितारों के आख‍िरी दिन
  • 3/10
अचला सचदेव

अचला सचदेव ने 1938 में फैशनेबल वाइफ फिल्म से एक्ट‍िंग डेब्यू की थी. वे लगभग 130 फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. अपनी मौत से पांच साल पहले उन्होंने अपना घर पुणे की संस्था जनसेवा फाउंडेशन को देखभाल के लिए दे दिया था. इस दर‍ियादिली के बावजूद अचला ने अपने आख‍िरी दिन तंगी में बिताए.

Advertisement
मीना कुमारी से एके हंगल तक, तंगहाली में गुजरे इन सितारों के आख‍िरी दिन
  • 4/10
मीना कुमारी

भारतीय सिनेमा की आइकॉनिक एक्ट्रेसेज में से एक मीना कुमारी बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी हैं. उनका नाम आज भी अदब से लिया जाता है. ट्रेजडी क्वीन के नाम से मशहूर मीना कुमारी ने अपनी जिंदगी के अंतिम वक्त अस्पताल में बिताए. रिपोर्ट्स के मुताबिक आख‍िरी समय में उनके पास अस्पताल का बिल चुकाने के लिए भी पैसे नहीं थे.

मीना कुमारी से एके हंगल तक, तंगहाली में गुजरे इन सितारों के आख‍िरी दिन
  • 5/10
विमी

बीआर चोपड़ा की फिल्म हमराज से बॉलीवुड कर‍ियर बनाने वाली एक्ट्रेस विमी ने बहुत कम उम्र में दुनिया को अलव‍िदा कह दिया था. रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी मौत के समय विमी के पास एक रुपया भी नहीं था. कहा जाता है कि उनके शव को श्मशान घाट तक एक रिक्शे में लेकर जाना पड़ा था.

मीना कुमारी से एके हंगल तक, तंगहाली में गुजरे इन सितारों के आख‍िरी दिन
  • 6/10
परवीन बॉबी

अपने जमाने की ग्लैमरस एक्ट्रेस रह चुकीं परवीन बॉबी की मौत रहस्यमयी हालात में हुई. जनवरी 2005 में परवीन की लाश उनके घर में पाई गई थी. कई रिपोर्ट्स की मानें तो वे मानस‍िक हालात ठीक नहीं थी. एक आरामदायक जिंदगी बिताने के बाद, परवीन खुद की जिंदगी से ही जूझती रहीं. मौत के वक्त उनके नाम पर कुछ भी नहीं था.

मीना कुमारी से एके हंगल तक, तंगहाली में गुजरे इन सितारों के आख‍िरी दिन
  • 7/10
गेविन पैकर्ड 

90 के दशक में बॉलीवुड फिल्मों के पॉपुलर विलेन रह चुके गेविन पैकर्ड ने भी अपने अंतिम पल मुफलिसी में काटे. उनकी मौत महज 47 वर्ष की उम्र में हो गई थी. गेविन ने अपनी अंतिम सांस एक नर्स‍िंग होम में लिए जहां कुछ लोकल रेसिडेंट्स ने उन्हें एडमिट करवाया था. उन दिनों गेविन के पास कोई काम नहीं था और पत्नी भी उन्हें छोड़कर बेटी के साथ फ्रांस चली गई थी.  


मीना कुमारी से एके हंगल तक, तंगहाली में गुजरे इन सितारों के आख‍िरी दिन
  • 8/10
ओपी नय्यर

म्यूजिक कंपोजर और सिंगर-राइटर ओपी नय्यर इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट्स दिए हैं. एक समय ऐसा था जब वे एक फिल्म का चार्ज एक लाख रुपये लेते थे. लेक‍िन उनकी जिंदगी में वो वक्त भी आया जब उन्हें पैसों के अभाव में दिन बिताने पड़े. यह भी कहा जाता है कि जब कोई उनका इंटरव्यू लेने आता था तो वे शराब और पैसे मांगते थे. जनवरी 2007 को ओपी नय्यर ने अपनी अंतिम सांस ली.

मीना कुमारी से एके हंगल तक, तंगहाली में गुजरे इन सितारों के आख‍िरी दिन
  • 9/10
रुबी मेयर्स

रुबी मेयर्स उर्फ सुलोचना, एक बगदादी ज्यूज मूल की भारतीय एक्ट्रेस थीं. वे अपने जमाने की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं. उन्हें हिंदी नहीं आती थी, लेक‍िन उनकी फिल्मों को देखने के लिए भीड़ उमड़ती थी. कुछ सालों बाद उनके पास फिल्मों के ऑफर्स आने बंद हो गए. 1973 में उन्हें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मान‍ित किया गया था. दस साल बाद 1983 में रुबी की लाश उनके फ्लैट में पाई गई थी जहां उन्होंने गरीबी और अकेलेपन में अपने आख‍िरी दिन बिताए.

Advertisement
मीना कुमारी से एके हंगल तक, तंगहाली में गुजरे इन सितारों के आख‍िरी दिन
  • 10/10
भरत भूषण

भरत भूषण हिंदी सिनेमा के बेहतरीन एक्टर्स में गिने जाते हैं. सफल फिल्मों की बदौलत वे इंडस्ट्री के सबसे अमीर एक्टर्स में शुमार थे. लेक‍िन वो दिन भी ऐसे बदले कि भरत पूरी तरह से बैकरप्ट हो गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक भरत भूषण ने अपनी जिंदगी में कई परेशानियां देखी थीं. दो साल की उम्र में उनकी मां की मौत हो गई थी. भरत की बेटी पोलियो संबंध‍ित परेशानी से ग्रस्त थी और उनकी पत्नी की मौत डिलीवरी के समय हो गई थी. उन्हें अपने कार्स, रेयर बुक्स कलेक्शन वाले लाइब्रेरीज बेचने पड़े थे. कहा ये भी जाता है कि उन्होंने अपने आख‍िरी दिन एक चॉल में बिताए.

Advertisement
Advertisement