शादी के मौके पर शर्माना और नजरें झुका कर इतराने वाले रूल्स बॉलीवुड क्वीन कंगना रनोट पर लागू नहीं होते. बेखौफ जिंदगी में आगे बढ़ने वाली कंगना अपने नए फोटोशूट में फियरलेस ब्राइड के
लुक में बेमिसाल नजर आ रही हैं.
कंगना ने ये शूट हार्पर्स बाजार ब्राइड मैग्जीन के सितंबर इशू के लिए करवाया है. कंगना ने इस फोटोशूट की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
कंगना इस फोटोशूट में बॉलीवुड के फेवरेट डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के आउटफिट्स में नजर आ रही हैं. और जिस अंदाज से कंगना ने इस डिजाइनर कलेक्शन को कैरी किया है वो काबिल-ए-तारीफ
है.
कंगना रनोट के इस ब्राइडल लुक की उनके फैन्स जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं. कंगना को वुमन ऑफ मैनी पॉवर्स जैसे खिताब दिए जा रहे हैं.
अपने बेबाक एटीट्यूड से कई लोगों की रोल मॉडल बन चुकी कंगना इस फोटोशूट में हेरिटेज ज्वैलरी में कमाल दिख रही हैं.