scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ऐसा है कंगना का बंगला, 10 करोड़ की जमीन पर बनने में लगे 4 साल

ऐसा है कंगना का बंगला, 10 करोड़ की जमीन पर बनने में लगे 4 साल
  • 1/7
कंगना रनोट इन दिनों एक बार फिर खबरों में आ गई हैं. इस बार वजह उनकी बेबाकी या कोई शॉकिंग बयान नहीं, बल्कि उनका लग्जरी हाउस है.
ऐसा है कंगना का बंगला, 10 करोड़ की जमीन पर बनने में लगे 4 साल
  • 2/7
कंगना रनोट का हिमाचल प्रदेश में उनके होम टाउन स्‍िथत लग्जरी बंगला चर्चा में है. इस बंगले की कीमत 30 करोड़ तक बताई जा रही है.
ऐसा है कंगना का बंगला, 10 करोड़ की जमीन पर बनने में लगे 4 साल
  • 3/7
खबरों की मानें तो बॉलीवुड क्वीन कंगना रनोट ने क्वीन की सक्सेस के बाद मनाली में 10 करोड़ की जमीन खरीदी थी. इसके बाद इस लग्जरी प्रॉपर्टी को तैयार करने में करीब 4 साल का वक्त लगा है.
Advertisement
ऐसा है कंगना का बंगला, 10 करोड़ की जमीन पर बनने में लगे 4 साल
  • 4/7
जब से कंगला की इस प्रॉपर्टी की बात हो रही है तभी से फैन क्लब में इस रॉयल हाउस की तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. यहां तक कि कंगना का आर्ट अमेनिटीज से सजे इस विंटेज हाउस की चर्चा अब आर्किटेक्ट भी करने लगे हैं.
Photo: twitter(@KanganaDaily)
ऐसा है कंगना का बंगला, 10 करोड़ की जमीन पर बनने में लगे 4 साल
  • 5/7
बताया जा रहा है कि इस लैविश हाउस में 8 कमरे और टॉप ग्लास रूफ डिजाइन किया गया है. हर कमरे में बड़ा व‍िंडो व्यू दिया गया है. जिसमें पहाड़ों की खूबसूरती का हर पल नजारा आंखों के सामने रहे. इसके अलावा फिटनेस फ्रीक कंगना ने इस घर में जि‍म रूम और अलग से योग रूम भी बनवाया है.
Photo: twitter(@KanganaDaily)
ऐसा है कंगना का बंगला, 10 करोड़ की जमीन पर बनने में लगे 4 साल
  • 6/7
विंटेज यूरोपीयन आर्ट की फील देने वाले इस मैंशन को तैयार करने में बताया गया है कि कंगना ने करीब 20 करोड़ रुपये खर्चे हैं.  इस बंगले को डिजाइन किया मुंबई के लग्जरी हाउसि‍स को डिजाइन करने के लिए मशहूर शबनम गुप्ता ने.
Photo: twitter(@KanganaDaily)
ऐसा है कंगना का बंगला, 10 करोड़ की जमीन पर बनने में लगे 4 साल
  • 7/7
तीन बार नेशनल अवॉर्ड विजेता कंगना रनोट मनाली स्थि‍त अपने इस बंगले में अकसर जाती रहती हैं.
Advertisement
Advertisement