कंगना रनोट का वैसे तो विवादों से बहुत पुराना नाता है, लेकिन 2017 में वे लगभग पूरे साल ही विवादों में रहीं. कभी अपनी फिल्म के कारण तो कभी निजी रिश्तों के कारण वे विवादों में रहीं. जानते हैं उनके विवाद के बारे में:
इस साल कंगना रनोट का और उनके कथित पूर्व बॉयफ्रेंड रितिक रोशन का विवाद फिर एक बार विवादों में आ गया. इसकी शुरुआत हुई, कंगना के एक इंटरव्यू से, जिसे उन्होंने एक नेशनल न्यूज चैनल को दिया था. इसमें उन्होंने रितिक रोशन और आदित्य पंचोली पर कई गंभीर आरोप लगाए.
इसके बाद विवाद बढ़ गया और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया. बाद में एक न्यूज चैनल को रितिक रोशन ने इंटरव्यू देकर अपनी सफाई दी.
आदित्य पंचोली और उनकी पत्नी ने भी कंगना पर मानहानि का केस किया. उन्होंने आरोप लगाया कि कंगना ने उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. कंगना की बहन रंगोली भी इस विवाद के केंद्र में रहीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर अपनी बहन का बचाव किया.
इस साल कंगना अपनी फिल्म सिमरन के कारण भी चर्चा में रहीं. सच्ची कहानी पर
आधारित ये फिल्म सफल नहीं हो पाई. इसके बाद फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर
अपूर्व असरानी से कंगना का विवाद खुलकर सामने आ गया.
अपूर्व असरानी ने कंगना पर आरोप लगाए कि उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट दूसरी लिखी थी, लेकिन कंगना के हस्तक्षेप के बाद इसमें बदलाव किया गया. फिल्म में स्क्रिप्ट राइटर के क्रेडिट के लिए भी दोनों के बीच काफी खींचतान हुई.
इसके बाद कंगना अपनी अगली फिल्म मणिकर्णिका के कारण विवादों में आईं. निर्देशक केतन मेहता ने कंगना पर आरोप लगाया कि वे उनकी स्क्रिप्ट चुराकर मणिकर्णिका बना रही हैं. कंगना ने इन आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि वे पहले से ही झांसी की रानी पर फिल्म बनाना चाहती थीं. उनकी स्क्रिप्ट पूरी तरह अलग है.
पद्मावती का विवाद भी कंगना से अछूता नहीं रह सका. दरअसल, फिल्म के विरोध के बाद फिल्म इंडस्ट्री इसकी रिलीज के समर्थन में आई थी. सभी बॉलीवुड कलाकारों ने कागज पर दस्तखत कर अपना समर्थन दिया, लेकिन कंगना ने इससे इंकार कर दिया. इसके बाद वे विवाद का केंद्र बन गईं.