scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

40 साल की काम्या पंजाबी का बोल्ड अंदाज, मोनोकनी में लग रहीं ग्लैमरस

40 साल की काम्या पंजाबी का बोल्ड अंदाज, मोनोकनी में लग रहीं ग्लैमरस
  • 1/10
टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी इन दिनों सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई हैं. काम्या पंजाबी की बोल्ड फोटोज की हर तरफ चर्चा है. पिछले दिनों दुबई बॉयफ्रेंड संग हॉलिडे पर गई काम्या ने सोशल मीडिया पर बिकिनी और मोनोकनी में तस्वीरें शेयर की हैं.
40 साल की काम्या पंजाबी का बोल्ड अंदाज, मोनोकनी में लग रहीं ग्लैमरस
  • 2/10
इस फोटो में काम्या पंजाबी ब्लैक मोनोकनी में नजर आ रही है. वे कंधे पर बना टैटू फ्लॉन्ट कर रही हैं. ये फोटो शेयर करते हुए काम्या ने कैप्शन में लिखा- I m sexy n i know it.
40 साल की काम्या पंजाबी का बोल्ड अंदाज, मोनोकनी में लग रहीं ग्लैमरस
  • 3/10
काम्या की बोल्ड तस्वीरों पर टीवी सेलेब्स और फैंस के लगातार रिएक्शन आ रहे हैं. एक्ट्रेस का स्वैग और बोल्ड अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
40 साल की काम्या पंजाबी का बोल्ड अंदाज, मोनोकनी में लग रहीं ग्लैमरस
  • 4/10
काम्या अगले साल अपने बॉयफ्रेंड शलभ दांग संग शादी करने वाली हैं. 40 साल की काम्या पंजाबी 9 साल की बच्ची आरा की मां है. वहीं शलभ के भी पिछली शादी से एक बेटा है.

40 साल की काम्या पंजाबी का बोल्ड अंदाज, मोनोकनी में लग रहीं ग्लैमरस
  • 5/10
काम्या पंजाबी ने कुछ समय पहले अपने रिलेशनशिप को पब्लिक किया है. एक्ट्रेस बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक तस्वीरें इंस्टा पर शेयर करती हैं. फोटोज में दोनों की बॉन्डिंग और केमिस्ट्री देखते ही बनती है.

40 साल की काम्या पंजाबी का बोल्ड अंदाज, मोनोकनी में लग रहीं ग्लैमरस
  • 6/10
अपनी लव स्टोरी बताते हुए काम्या ने एक इंटरव्यू में कहा था कि डेढ़ महीने तक चैटिंग के बाद शलभ ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था. ये शलभ का प्यार ही था कि काम्या को फिर से प्यार पर भरोसा हुआ.
40 साल की काम्या पंजाबी का बोल्ड अंदाज, मोनोकनी में लग रहीं ग्लैमरस
  • 7/10
दुबई वेकेशन की ये फोटो शेयर करते हुए काम्या ने लिखा, "प्यार आपको सिखाता है, प्यार आपको बदलता है, प्यार आपको वो चीजें कर दिखाने में मदद करता है जो आपने कभी नहीं कीं. ये आपको सर्वश्रेष्ठ बना देता है."
40 साल की काम्या पंजाबी का बोल्ड अंदाज, मोनोकनी में लग रहीं ग्लैमरस
  • 8/10
दिल्ली बेस्ड प्रोफेशनल शलभ दांग हेल्थकेयर इंडस्ट्री से जुड़े हैं. काम्या तलाकशुदा हैं. काम्या की पहली शादी बिजनेसमैन बंटी नेगी से हुई थी. मगर ये शादी लंबी नहीं चली. कुछ सालों बाद उनका तलाक हो गया था.

40 साल की काम्या पंजाबी का बोल्ड अंदाज, मोनोकनी में लग रहीं ग्लैमरस
  • 9/10
काम्या पंजाबी का नाम बिग बॉस फेम मनवीर गुर्जर से भी जुड़ा था. हालांकि काम्या-मनवीर ने हमेशा ही इन खबरों को गलत बताया था.

Advertisement
40 साल की काम्या पंजाबी का बोल्ड अंदाज, मोनोकनी में लग रहीं ग्लैमरस
  • 10/10
काम्या टीवी एक्टर करण पटेल संग अफेयर में रह चुकी हैं. लेकिन उनका रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया था. बाद में करण ने एक्ट्रेस अंकिता भार्गव से शादी कर ली.

PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement