फिल्म कभी खुशी कभी गम में करीना कपूर खान के बचपन की भूमिका निभाने वालीं मालविका राज अब
फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू कर रही हैं.
23 साल की मालविका अपनी डेब्यू बॉलीवुड फिल्म 'कैप्टन नवाब' में खुद से 15 साल बड़े सीरियल किसर
इमरान हाशमी से रोमांस करती नजर आएंगी.
मालविका सौ से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके एक्टर जगदीश राज की पोती हैं. उनके पिता बॉबी राज भी
फिल्ममेकर हैं.
मालविका पहले तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने तेलुगु फिल्म जयदेव से साउथ की इंडस्ट्री में डेब्यू
किया था.
इस फिल्म में वे आंध्र प्रदेश के मंत्री गंता श्रीनिवासा राव के बेटे गंता रवि के अपोजिट नजर आई थीं.
मालविका ने कॉमर्स में ग्रेजुएशन कम्प्लीट की है. इसी बीच वो डांस, मार्शन आर्ट और अनुपम खेर के ट्रेनिंग
इंस्टिट्यूट से एक्टिंग सीखती रही हैं.
वे लंबे टाइम बाद बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं. उन्होंने बीच में पढ़ाई पूरी करने के लिए एक्टिंग छोड़ दी थी.
मालविका की फिल्म 'कैप्टन नवाब' का पहला शूड्यूल मुंबई में अक्टूबर में शूट होगा. इसमें इमरान के सीन्स
शूट होंगे.