जूनियर एनटीआर का जन्म 20 मई, 1983 को तेलंगाना में हुआ था. आज वो तेलुगू सिनेमा का बड़ा नाम हैं. हाल ही में वो खुद का मोटापा कम करने को लेकर भी सुर्खियों में थे. उन्होंने 5 महीने में 18 किलो वजन कम किया है. उनके जन्मदिन पर हम आपको बता रहे हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें.
जूनियर एनटीआर ने 10 साल की उम्र में पहली फिल्म में काम किया था. फिल्म का निर्देशन सीनियर एनटीआर ने किया था. फिल्म का नाम ब्रह्मऋषि विश्वामित्र था.
जूनियर एनटीआर ने प्रनथी से शादी की है. इस शादी से उनका अभय नाम का एक बेटा भी है. इसके अलावा दोनों एक और बच्चे की इच्छा रखते हैं. जूनियर एनटीआर ने बिग बॉस तेलुगू का 2018 में प्रसारित होने वाले दूसरे सीजन को होस्ट करने से मना कर दिया था, क्योंकि वो अपनी पत्नी के साथ समय बिताना चाहते थे. हाल ही में दोनों ने अपने शादी की 7वीं सालगिरह भी मनाई है.
आज जूनियर एनटीआर अपने अभिनय की वजह से काफी पॉपुलर हो चुके हैं. वो फिल्मों में अपने डांस से सभी को अपना फैन बनाते रहते हैं. इसके अलावा बहुत कम लोगों को ये पता होगा कि वो एक कुशल कुचिपुड़ी डांसर भी हैं. तारक यानि जूनियर एनटीआर काफी अच्छा कुचिपुड़ी डांस करते हैं और वो जगह-जगह पर लाइव परफॉर्मेंस भी देते हैं.
जूनियर एनटीआर को खाना बनाना भी काफी पसंद हैं और ये उन्हें तनावमुक्त करता है. उन्हें अक्सर अपनी पत्नी के लिए खाना बनाना अच्छा लगता है. पिछले साल बिग बॉस तेलुगू के पहले सीजन में वो होस्ट की भूमिका में थे. इस दौरान उन्होंने घर के लोगों के लिए खाना भी बनाया था.
जूनियर एनटीआर का 9 नंबर से काफी गहरा लगाव है. उन्होंने ट्विटर हैंडल में अपने नाम के आगे चार बार 9 लगाया है. इसके अलावा उनकी सारी गाड़ियों की नंबर प्लेट में भी 9 नंबर जुड़ा है.