6 मार्च को दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर 21 साल की हो गईं. चंद दिनों पहले मां श्रीदेवी के आकस्मिक निधन से टूट चुकी जाह्नवी का उनके घरवालों और कजिन्स ने बर्थडे सेलिब्रेट किया. दरअसल, वे नहीं चाहते थे कि जाह्नवी दुखी हो. बर्थडे के दिन जाह्नवी ने मां को बहुत मिस किया. अपनी मां के बिना उनका 21वां जन्मदिन अलग तरीके से मनाया गया. पहले उन्होंने वृद्धाश्रम जाकर बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया. फिर कजिन्स और घरवालों के साथ काटा.
एक फ्रेम में कपूर खानदान की सारी बेटियां नजर आईं. इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. तस्वीरों में जाह्नवी की सौतेली बहन अंशुला कपूर भी नजर आ रही हैं. खबरें थीं कि अंशुला खासतौर पर अमृतसर से मुंबई जाह्नवी का बर्थडे मनाने के लिए आई थीं.
पिता बोनी कपूर के साथ केक काटते हुए जाह्नवी कपूर. इस मौके पर जाह्नवी को मां श्रीदेवी की कमी खली. लेकिन बोनी कपूर और कजिन्स ने पूरा ध्यान रखा कि जाह्नवी 21वें बर्थडे पर उदास ना रहे और खुश रहकर जन्मदिन मनाए.
जाह्नवीने अपना बर्थडे सिंपल तरीके से सेलिब्रेट किया. तस्वीरों में उनके चेहरे पर मां के साथ ना होने की मायूसी साफ देखी जा सकती है. इस सेलिब्रेशन में अर्जुन कपूर कहीं नजर नहीं आए. लेकिन उनकी बहन अंशुला जरूर इसका हिस्सा बनीं.
श्रीदेवी के निधन ने उनके परिवार को झकझोर दिया है. बोनी कपूर और दोनों बेटियों के लिए खुद को संभालना बेहद मुश्किल था. लेकिन ऐसे वक्त में अर्जुन कपूर और अंशुला ने अपने पिता और सौतेली बहनों को हिम्मत दी. अर्जुन श्रीदेवी के निधन के बाद से हर कदम पर पापा बोनी कपूर के साथ खड़े नजर आए. उनके इस कदम की हर किसी ने तारीफ की. परिवार में हुए इस हादसे ने बोनी के दोनों परिवारों को करीब ला दिया.
अंशुला भी खुलकर जाह्नवी के लिए सामने आईं. वहीं जाह्नवी ने भी अंशुला को इंस्टा पर फॉलो करना शुरू कर दिया है. जाह्नवी कपूर और खुशी के साथ अंशुला का रिलेशन अब मजबूत होता नजर आ रहा है. बताते चलें कि अंशुला कपूर और एक्टर अर्जुन कपूर बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना कपूर के बच्चे हैं.
बता दें कि बोनी कपूर ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि जाह्नवी ने अपनी मां श्रीदेवी को दुबई जाने से पहले उन्हें शॉपिंग के लिए एक लंबी लिस्ट दी थी. ये लिस्ट उनके मोबाइल में थी, लेकिन मोबाइल कहीं और छूटने के कारण श्रीदेवी शॉपिंग नहीं कर पाईं. दुर्भाग्यवश पिछले हफ्ते शनिवार की शाम उनका निधन हो गया था.