scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

'खून-खून होता है, जाह्नवी को स्वीकार कर अर्जुन ने बोझ कम किया'

'खून-खून होता है, जाह्नवी को स्वीकार कर अर्जुन ने बोझ कम किया'
  • 1/9
13 अगस्त को श्रीदेवी के जन्मद‍िन के मौके पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दिवंगत एक्ट्रेस की फिल्मों की स्क्रीनिंग रखी थी. बोनी कपूर अपनी दोनों बेट‍ियों जाह्नवी और खुशी कपूर के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होने पहुंचे.

'खून-खून होता है, जाह्नवी को स्वीकार कर अर्जुन ने बोझ कम किया'
  • 2/9
श्रीदेवी की फैमिली के साथ पहुंचे मेहमानों ने शाम को 7 बजे मिस्टर इंड‍िया का शो देखा. शो के खत्म होने के बाद माहौल बेहद गमगीन था. श्रीदेवी का जन्मद‍िन मनाने बेट‍ियों संग पहुंचे बोनी कपूर ने अपने चारों बच्चों के बारे में कहा, "मेरे बच्चे मेरी ताकत हैं. ज‍िस तरह अर्जुन-अंशुला ने जाह्नवी और खुशी को अपनाया है उन्होंने मेरा बोझ कम कर द‍िया. मुझे पूरा यकीन है, खून-खून होता है" 
'खून-खून होता है, जाह्नवी को स्वीकार कर अर्जुन ने बोझ कम किया'
  • 3/9
जाह्नवी कपूर, बोनी कपूर स्क्रीन‍िंग से बाहर निकले तो उनकी आंखें नम थीं. बोनी ने इवेंट में बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार को याद करते हुए कहा, "आप सबने जो प्यार श्री को द‍िया वहीं प्यार मेरे बच्चों को भी दें. हम सब इस सम्मान के ल‍िए शुक्रगुजार हैं."


Advertisement
'खून-खून होता है, जाह्नवी को स्वीकार कर अर्जुन ने बोझ कम किया'
  • 4/9
बता दें कि फिल्मों की स्क्रीनिंग नई दिल्ली के फिल्म्स डिवीजन ऑडिटोरियम में रखी गई थी. मालूम हो कि 13 अगस्त को श्रीदेवी का जन्मदिन था और इसी उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम रखा गया. पद्मश्री और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्ट्रेस श्रीदेवी की फिल्म मॉम की स्क्रीनिंग के साथ इस कार्यक्रम को शुरू किया गया.
'खून-खून होता है, जाह्नवी को स्वीकार कर अर्जुन ने बोझ कम किया'
  • 5/9
स्क्रीनिंग के दौरान अभि‍नेत्री जयाप्रदा ने जाह्नवी कपूर को गले लगाया.
'खून-खून होता है, जाह्नवी को स्वीकार कर अर्जुन ने बोझ कम किया'
  • 6/9
खुशी कपूर
'खून-खून होता है, जाह्नवी को स्वीकार कर अर्जुन ने बोझ कम किया'
  • 7/9
जाह्नवी कपूर
'खून-खून होता है, जाह्नवी को स्वीकार कर अर्जुन ने बोझ कम किया'
  • 8/9
जया प्रदा
'खून-खून होता है, जाह्नवी को स्वीकार कर अर्जुन ने बोझ कम किया'
  • 9/9
स्क्रीन‍िंग इवेंट में कपूर परिवार संग पहुंचे अमर स‍िंह
Advertisement
Advertisement
Advertisement