शाहिद कपूर और मीरा राजपूत इन दिनों अपने बेटे "जेन" के आने की खुशियां मना रहे हैं. शाहिद ने इस वजह से अपने काम से भी पूरी तरह से छुट्टी ले ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो अपनी फिल्म "बत्ती गुल मीटर चालू" के प्रमोशन में हिस्सा नहीं लेंगे. उधर, मीरा ने भी अपने बेटे के लिए खास प्लानिंग की है. बेटे जेन के जन्म से पहले मीरा ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी.
एक टीवी इंटरव्यू में मीरा ने कहा था, "ब्रेस्टफीडिंग के बारे में मैंने पहले भी खुलकर बात की है. अब भी कह रही हूं कि हर मां को बच्चे के जन्म के बाद ऐसा करना चाहिए. मैंने अपनी बेटी मीशा के जन्म के बाद इसका पूरा ख्याल रखा था और दोबारा मां बनने पर भी इसका पूरा ख्याल रखूंगी. यह मां की ओर से बच्चे के लिए सबसे बड़ा तोहफा होता है."
मीरा ने यह भी बताया था, "एक मां को अच्छा खाना चाहिए और खुश रहना चाहिए. इससे बच्चे पर सकारात्मक असर पड़ता है. मां को अपने बच्चे के मुताबिक सोने का वक्त भी बदलना चाहिए, क्योंकि उसकी देखभाल करते-करते आराम करना आपके हाथ में नहीं रहता है."
मीरा के मुताबिक, "उनके पति शाहिद कपूर इस बात का पूरा ख्याल रखेंगे कि दूसरे बच्चे की वजह से मीशा को ऐसा नहीं लगना चाहिए कि उसे इग्नोर किया जा रहा है."
मीरा के अनुसार, "जब आपके घर में दो बच्चे होते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना पड़ता है कि बड़े बच्चे को ऐसा नहीं लगे कि छोटे बच्चे की वजह से उस पर कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है. घर में नए बच्चे के आने के बाद सब कुछ बदल जाता है लेकिन उसका नकारात्मक प्रभाव बड़े बच्चे पर नहीं पड़ना चाहिए."
बता दें कि मीरा राजपूत की तारीफ करते हुए पिछले दिनों उनकी सास नीलिमा अजीम ने कहा था, "वो बहुत बहादुर है. मीरा ने बहुत ही शानदार तरीके से पूरी सिचुएशन को संभाला. अब उनका परिवार पूरा हो गया है."