निर्माता-निर्देशक तबरेज नूरानी ने पहली पर फिल्म "लव सोनिया" से निर्देशन में कदम रखा है. ये फिल्म 14 सितंबर को रिलीज हो रही है. लंबी रिसर्च के बाद बनाई गई ये फिल्म पिछले 2 सालों में कई नेशनल और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है, जहां इसे काफी सराहना मिली है. हाल ही में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में कई बड़े सेलेब्स पहुंचे. जिनमें कटरीना कैफ और कल्कि जैसे गेस्ट भी शामिल थे.
फिल्म स्क्रीनिंग पर पहुंची कल्कि.