रविवार को इडेन गार्डन में मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच आईपीएल का जोरदार मुकाबला हुआ. अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए पवैलियन में KKR की ओर शाहरुख खान-जूही चावला और MI के लिए अंबानी परिवार की बहू श्लोका मेहता स्टेडियम में मौजूद थीं. रोमांच से भरपूर इस मैच में खूब चौके छक्के लगे. हालांकि ये मैच शाहरुख खान की टीम KKR ने जीत किया. लेकिन जब तक मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या मैदान पर चौके-छक्के जड़ रहे थे, पहाड़ जैसा लक्ष्य देने के बावजूद कोलकाता की जीत असंभव नजर आ रही थी. हार्दिक के बैट से निकले छक्कों पर शाहरुख खान और जूही चावला की टेंशन देखने लायक थी.