शिल्पा शेट्टी ने योगा दिवस पर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह बकासन करती नजर आ रही हैं. बैलेंस बनाने वाले इस मुश्किल आसन को शिल्पा ने आसानी से करके सभी को चौंका दिया. इस वीडियो के साथ ही
उन्होंने ये कैप्शन भी डाला- '
बकासन, इसमें बहुत मेहनत चहिए और मैं खुश हूं कि आखिरकार हम सफल हुए...सभी को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस की शुभकांमनाए. हम जितनी मेहनत करते है उतने ही सफल होते हैं.😬🙏 इसलिए कभी हार ना माने. #WorldYogaDay #swastrahomastraho #TheArtOfBalance'.