scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में आत्महत्या कर चुके किसानों के बच्चों के साथ Mrs. फडणवीस ने किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज दुनिया भर के कई हिस्सों में लोगों ने योग किया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी योगा करते नजर आए.

Advertisement
X
अंतरराष्ट्रीय योगा डे देवेंद्र फडणवीस
अंतरराष्ट्रीय योगा डे देवेंद्र फडणवीस

मुंबई में दिव्यराज फाउंडेशन की ओर से योग दिवस पर एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिरकत की. आपको बता दें कि यहां सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे आए और ये बच्चे महाराष्ट्र में आत्महत्या करने वाले किसानों के बच्चे थे.

इन बच्चों ने यहां योगासन किए. देवेंद्र फडणवीस के अलावा यहां उनकी पत्नी अमृता फडणवीस भी नजर आई. अमृता ने आजतक से खास बातचीत में बताया कि उनके लिए योग बेहद अहम है और वो रोजाना योग करती है. अमृता के साथ साथ यहां अभिनेता जैकी श्रॉफ और फिटनेस ट्रेनर मिकी मेहता भी नजर आए. यहां हर किसी ने योगा को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किए.


अहमदाबाद में बना विश्व रिकॉर्ड, बाबा रामदेव संग अमित शाह ने किया योग

अमृता ने कहा, 'योग जीवन मे बेहद जरूरी है हर किसी करना चाहिए. मैं बहुत साल से योगा कर रही हूं और योगा का मेरे जीवन मे बेहद अहम रोल रहा है . मुझे कई आसन मुश्किल लगते हैं. कई आसन मैं अब भी ठीक से नहीं कर पाती. बहुत खुशी की बात है कि वर्ल्ड योगा डे का आयोजन किया गया है. सीएम फडणवीस को योगा करने का समय नहीं मिल पाता लेकिन कोशिश रहती है कि वो भी समय से योग करें.

Advertisement

फिटनेस ट्रेनर मिकी मेहता ने कहा, 'मेरे लिए आज का दिन बहुत खास है. पीएम मोदी ने योगा को इंटरनेशनल तौर पर बहुत बढ़ाया है. योग से मनुष्य जाति की सभी तकलीफे दूर हो सकती है. सेलेब्रिटीज अपनी जगह लेकिन आम जनता को भी अपना ख्याल रखना है. मैं उन सभी का खुश गुजार हु जिन्होंने योग को ढूंढा. मोदी जी की छाती देखकर हम खुश होते है वो जितने फिट है उतने ही हम भी है.

Advertisement
Advertisement