scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

90 की उम्र में बच्चों को खाना बनाकर खिलाती हैं लता, रियाज करना नहीं भूलतीं

90 की उम्र में बच्चों को खाना बनाकर खिलाती हैं लता, रियाज करना नहीं भूलतीं
  • 1/8
बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी सिंगर लता मंगेशकर आज यानी 28 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं. लोगों के दिलों में राज करने वाली लता मंगेशकर का नाम कई विवादों से जुड़ चुका है. लेकिन आजतक उनपर लगे आरोपों के जवाब एक रहस्य ही बने हुए थे. लेकिन अब हाल ही में लता मंगेशकर की बहन मीनाताई मंगेशकर ने आज तक को दिए इंटरव्यू में अपनी बहन और लेजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर की जिंदगी से जुड़े कई अनकहे सवालों के जवाब दिए.


( फोटो- लता मंगेशकर और उनकी बहन मीनाताई मंगेशकर)
90 की उम्र में बच्चों को खाना बनाकर खिलाती हैं लता, रियाज करना नहीं भूलतीं
  • 2/8
इंटरव्यू में लता मंगेशकर की बहन मीनाताई मंगेशकर ने बताया कि लता जी ने अपने जीवन में किस तरह संघर्ष किया है. मीनाताई ने बताया कि लता जी वूमन इम्वॉरमेंट की जीती जागती मिसाल हैं. लता जी ने अपने दौर में हमेशा अपनी शर्तों पर काम किया है. उन्होंने सही मायनों में म्यूजिक इंडस्ट्री को रूल किया है.
90 की उम्र में बच्चों को खाना बनाकर खिलाती हैं लता, रियाज करना नहीं भूलतीं
  • 3/8
इस बारे में बात करते हुए मीनाताई ने कहा, 'लता जी मेरी बहन हैं सिर्फ इसलिए ही मैं उनकी तारीफ नहीं कर रही हूं. मैं उनकी म्यूजिक डायरेक्टर भी रह चुकी हूं. एक आर्टिस्ट के तौर पर उनके बारे में कह रही हूं कि उनके जैसा कोई दूसरा कलाकार नहीं है. '


( लता मंगेशकर की बहन मीनाताई मंगेशकर)
Advertisement
90 की उम्र में बच्चों को खाना बनाकर खिलाती हैं लता, रियाज करना नहीं भूलतीं
  • 4/8
मीनाताई ने बताया कि लता मंगेशकर पूरे दिन गाना गाती हैं. लेकिन अब वो पहले की तरह तानपुरा बजाकर रियाज नहीं करतीं. लता जी खुद खाना बनाती हैं और सब बच्चों को खिलाती हैं. आशा के बच्चे आते हैं तो उनको जो पसंद है वही बनाकर देती हैं. हमको आज भी वैसे ही संभालती हैं हमें कोई तकलीफ हो तो आज भी उनके पास ही जाते हैं. हद्वयनाथ को तो अपना बेटा मानती हैं, मां-बाबा गए तो उनकी जगह दीदी ने ले ली. वही मां हैं वही बाबा हैं. हमारे गलत कामों पर भी दीदी को गुस्सा आता है तो खुद के ऊपर निकालती हैं हमारे ऊपर नहीं. हमें कभी नहीं डांटा. मैं, आशा या ऊषा आपस में झगड़ा करते हैं तो वही समझाती हैं.

90 की उम्र में बच्चों को खाना बनाकर खिलाती हैं लता, रियाज करना नहीं भूलतीं
  • 5/8
मीनाताई ने लता मंगेशकर की ख्वाहिश के बारे में बात करते हुए कहा कि आशा जी की कोई ख्वाहिश नहीं है. उन्हें सबकुछ मिल चुका है. अभी भी उनका नसीब इतना अच्छा है कि हम लोग सब साथ में हैं.
90 की उम्र में बच्चों को खाना बनाकर खिलाती हैं लता, रियाज करना नहीं भूलतीं
  • 6/8
बता दें कि लता मंगेशकर अपनी जिंदगी में काफी एक्टिव रहती हैं. वे सोशल मीडिया पर अपने सारे ट्वीट खुद की करती हैं. इस बात की जानकारी खुद उनकी बहन मीनाताई ने आजतक से बात करते हुए दी है.

90 की उम्र में बच्चों को खाना बनाकर खिलाती हैं लता, रियाज करना नहीं भूलतीं
  • 7/8
मीनाताई से पूछा गया कि लता मंगेशकर पर ये आरोप भी लगे हैं कि वो आशा हो या दूसरे सिंगर उन्हें आगे नहीं बढ़ने देना चाहती थीं. वो इंडस्ट्री में बस अपना आधिपत्य चाहती थीं? इसके जवाब में मीनाताई ने कहा, ''नहीं. ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. एक आर्टिस्ट के जितने चाहने वाले होते हैं उसके दुश्मन भी होते हैं. वो लोग चाहते थे कि ये दोनों बहनें अलग हो जाएं. इसीलिए झगड़ा लगवाते थे''

90 की उम्र में बच्चों को खाना बनाकर खिलाती हैं लता, रियाज करना नहीं भूलतीं
  • 8/8
''लोगों को कुछ तो चाहिए, इसका नाम है इसे बदनाम कर दो. बाकी कुछ नहीं. अब आशा की शादी हो गई तो हमारे घर में तो आकर नहीं रह सकती थीं. दोनों बहनों ने कभी एक दूसरे के बारे में बुरा नहीं सोचा. दोनों का प्यार अभी भी वैसा ही है.''


(फोटो- आशा भोसले, लता मंगेशकर, ए आर रहमान)
Advertisement
Advertisement