दिल्ली में नए साल का जश्न लगभग फीका ही रहा. देश की राजधानी में गैंगरेप के बाद जो माहौल बना उससे लोग और आयोजक इस बार जश्न से दूर ही रहे. जो आयोजन होने वाले भी थे उनपर भी दूसरी वजहों से ग्रहण लग गया. हनी सिंह के शो का यही हाल हुआ. हनी सिंह के गाने को लेकर उठे विवाद के बाद नए साल पर गुड़गांव में होने वाला उनका शो रद्द कर दिया गया.