scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

उदय चोपड़ा के घर शि‍फ्ट हो गईं हैं नरगिस फाखरी?

उदय चोपड़ा के घर शि‍फ्ट हो गईं हैं नरगिस फाखरी?
  • 1/4
बॉलीवुड के गॉसिप गलियारों से सबसे बड़ा अपडेट नरगिस फाखरी और उदय चोपड़ा के बारे में है. चर्चा है कि नरगिस फाखरी अपने कथि‍त बॉयफ्रेंड उदय चोपड़ा के घर में शि‍फ्ट हो गई हैं.
उदय चोपड़ा के घर शि‍फ्ट हो गईं हैं नरगिस फाखरी?
  • 2/4
करीब दो साल तक एक दूसरे को डेट करने वाले उदय चोपड़ा और नरगिस फाखरी के बारे में साल 2014 में अनबन होने की खबरों ने खूब सुर्खि‍यां बंटोरी थीं. इसके बाद ये भी खबरें आईं कि उदय से ब्रेकअप के बाद नरगिस वापिस न्यूयॉर्क चली गईं थीं.
उदय चोपड़ा के घर शि‍फ्ट हो गईं हैं नरगिस फाखरी?
  • 3/4
फिर ये कपल न्यूयॉर्क में एक साथ नजर आया, जिसके चलते खबरे आईं कि दोनों ने शादी रचा ली है. हालांकि कि शादी की खबरों का खंडन नरगि‍स फाखरी ने सोशल मीडिया पर किया भी था.
Advertisement
उदय चोपड़ा के घर शि‍फ्ट हो गईं हैं नरगिस फाखरी?
  • 4/4
लेकिन ताजा खबरों की मानें तो अब नरगिस मुंबई में यश चोपड़ा के बंगले में उदय चापेड़ा और उनकी मां पामेला के साथ रह रही हैं. अब इस चर्चा के बाद नरगिस और उदय की शादी के कयास लगाए जा रहे हैं. बता दें कि नरगिस और उदय के रिलेशनशि‍प की खबरें तब चर्चाओं में आईं थी जब दोनों को बीच पर एक साथ देखा गया था.
Advertisement
Advertisement