scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

नरगिस से प्यार करते थे राजकपूर, खुद ऋषि कपूर ने बताई थी पिता की 'लवस्टोरी'

नरगिस से प्यार करते थे राजकपूर, खुद ऋषि कपूर ने बताई थी पिता की 'लवस्टोरी'
  • 1/7
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्राफी खुल्लम खुल्ला- ऋषि कपूर अनसेंसर्ड' में पिता और दिग्गज अभिनेता राज कपूर की निजी जिंदगी के बारे में कई खुलासे किए. अपनी फिल्मों के अलावा राज कपूर अपनी कलरफुल लाइफ के लिए जाने जाते थे. राज कपूर के बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस के साथ संबंधों पर ऋषि ने बेबाबी से राज खोले. उन्होंने बताया कि पिता के नरगिस और वैजयंतीमाला से रिलेशन थे.
नरगिस से प्यार करते थे राजकपूर, खुद ऋषि कपूर ने बताई थी पिता की 'लवस्टोरी'
  • 2/7
ऋषि कपूर ने बायोग्राफी में लिखा, उनके पिता को सिनेमा, शराब और बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस से प्यार था. राज कपूर का उस जमाने की पॉपुलर अदाकारा नरगिस के साथ अफेयर था. उन दिनों राज कपूर और नरगिस सिल्वर स्क्रीन की आइकॉनिक जोड़ियों में शुमार थे. पर्दे पर दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त थी.
नरगिस से प्यार करते थे राजकपूर, खुद ऋषि कपूर ने बताई थी पिता की 'लवस्टोरी'
  • 3/7
ऋषि ने बायोग्राफी में लिखा, उन दिनों मेरे पिता प्यार में थे, लेकिन मेरी मां के नहीं किसी और के प्यार में थे. उनकी गर्लफ्रेंड बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेस थीं जिसके साथ उन्होंने सुपरहिट फिल्म आग (1948), बरसात (1949) और आवारा (1951) में काम किया था.
Advertisement
नरगिस से प्यार करते थे राजकपूर, खुद ऋषि कपूर ने बताई थी पिता की 'लवस्टोरी'
  • 4/7

ऋषि ने नरगिस को राज कपूर की 'इन-हाउस' हीरोइन तक कह दिया था और बताया कि वह आरके स्टूडियो के प्रतीक में सदा के लिए अमर हो गईं.
नरगिस से प्यार करते थे राजकपूर, खुद ऋषि कपूर ने बताई थी पिता की 'लवस्टोरी'
  • 5/7

राज कपूर के वैजयंतीमाला के साथ अफेयर पर ऋषि ने बताया, जब पापा वैजयंतीमाला के साथ रिलेशन मे थे तब मैं मां के साथ मरीन ड्राइव पर नटराज होटल में शिफ्ट हो गए थे. होटल के बाद हम चित्रकूट बिल्डिंग में दो महीने के लिए रहे. पापा ने मां और मुझे वापस बुलाने की बहुत कोशिशें कीं. मेरे पिता ने मां और मेरे लिए अपार्टमेंट खरीदा था. लेकिन मां नहीं मानी जब तक पापा ने वैजयंतीमाला से अफेयर का चैप्टर खत्म नहीं किया.

नरगिस से प्यार करते थे राजकपूर, खुद ऋषि कपूर ने बताई थी पिता की 'लवस्टोरी'
  • 6/7
वैजयंतीमाला ने राज कपूर के निधन के बाद उनसे अफेयर होने की खबरों को खारिज कर दिया था. वैजयंतीमाला ने दावा किया कि राज कपूर ने पब्लिसिटी के लिए उनके साथ प्यार का नाटक किया. इस पर ऋषि ने कहा, वैजयंतीमाला को कोई हक नहीं है कि वह बातों को तोड़-मरोड़कर पेश करें बस इसलिए क्योंकि अब राज कपूर सच्चाई बयां करने के लिए नहीं रहे.
नरगिस से प्यार करते थे राजकपूर, खुद ऋषि कपूर ने बताई थी पिता की 'लवस्टोरी'
  • 7/7
ऋषि कपूर अपने पिता के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते थे. ऋषि ने यह भी खुलासा किया कि उनके पिता विस्की को लेकर बहुत पोजेसिव थे.
Advertisement
Advertisement