सैफ अली खान और इलियाना डी क्रूज इन दिनों अपनी फिल्म 'हैप्पी एंडिंग' के प्रमोशन में जुटे हैं. इसी सिलसले में दोनों ही सितारे सोनाली बेंद्रे के लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित होने वाले शो 'अजीब दास्तान है ये' के सेट पर पहुंचे.
इस दौरान ऑफ शोल्डर ड्रेस में इलियाना अपने जलवे दिखाते नजर आईं.
ब्लू जींस, व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक जैकेट पहने सैफ अली खान भी खूब जंच रहे थे.
इस फिल्म के निर्देशक राज निदीमोरू हैं. इस फिल्म में सैफ और इलियाना के साथ गोविंदा, कल्कि कोचलीन और रणवीर शौरी भी है.
लाइफ ओके पर प्रसारित होने वाले शो 'अजीब दास्तान है ये' में सोनाली मुख्य भूमिका में हैं. बड़े पर्दे के बाद पहली बार सोनाली ने टीवी पर नजर आईं हैं.
हैप्पी एंडिंग 21 नवंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है.
इस फिल्म में करीना कपूर और प्रीति जिंटा भी कैमियो में नजर आएंगी.