महानायक अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 20वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह का शुभारंभ किया.
इस फिल्मोत्सव में दुनिया भर की करीब 15 महिला फिल्मकारों की फिल्म दिखाई जाएंगी, जिसमें से चयनित बेस्ट फिल्म और बेस्ट महिला फिल्म निर्देशक को सम्मानित किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिल्मकारों से कोलकाता में भी फिल्मों की शूटिंग की अपील की. उन्होंने कहा कि वह लोग अपनी अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए बंगाल जरूर आए.
इसी समारोह में ममता बनर्जी ने अमिताभ बच्चन की फिल्म 'पीकू' की शूटिंग देखने की इच्छा जाहिर की.
इस दौरान लंदन के मशहूर मैडम तुसाद संग्रहालय की तर्ज पर कोलकाता में बने मोम के संग्रहालय का उद्घाटन किया गया.