तमन्ना भाटिया सिल्वर स्क्रीन पर आखिरी बार अक्षय कुमार के साथ एंटरटेनमेंट करती नजर आई थीं.
अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान तक सभी ने प्रधानमंत्री मोदी के इस अभियान में बढ़ चढ़कर अपनी भूमिका निभाई है.
फिल्म हिम्मतवाला की एक्ट्रेस तमन्ना उन सितारों की लिस्ट में शामिल हो गई है जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर सफाई के लिए झाड़ू उठा ली.
सफाई कार्यक्रम के बाद तमन्ना भाटिया ने कहा कि अगर लोग इस अभियान से जुड़ते हैं, तो मुझे बेहद खुशी होगी.
बॉलीवुड अभिनेत्री ने लोगों से स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील की.
तमन्ना ने परिवार और दोस्तों के साथ अपने इलाके की सड़क को स्वच्छ बनाया.
टेलीविजन जगत के जाने पहचाने चेहरे रामकुमार ने तमन्ना को नामांकित किया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने भी झाड़ू उठा ली है. प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई करने वालों में अब उनका नाम भी शामिल हो गया है.