scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शहनाज पर भड़के कॉलर ने कहा- सिद्धार्थ का इस्तेमाल किया

शहनाज पर भड़के कॉलर ने कहा- आपने सिद्धार्थ का इस्तेमाल किया
  • 1/8
बिग बॉस 13 के दो सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच रिश्ते बिगड़ते ही जा रहे हैं. दोनों ने एक दूसरे से बात करना भी बंद कर दिया है. सिद्धार्थ और शहनाज की लड़ाई से उनके कुछ फैन्स जहां काफी निराश हैं तो वहीं सिद्धार्थ के कुछ फैन्स का मानना है कि शहनाज ने सिद्धार्थ को सिर्फ गेम में आगे बढ़ने के लिए इस्तेमाल किया है.

शहनाज पर भड़के कॉलर ने कहा- आपने सिद्धार्थ का इस्तेमाल किया
  • 2/8
बीते दिन वीकेंड का वार एपिसोड में एक कॉलर ने कॉल करके शहनाज गिल पर आरोप लगाया कि उन्होंने सिद्धार्थ को धोखा दिया है. कॉलर ने शहनाज से कहा कि जब बिग बॉस ने पूछा था शो में सबसे ज्यादा योगदान किसका है तो उन्होंने पारस का नाम लिया था. इसके बाद कैप्टेंसी टास्क में उन्होंने असीम को सपोर्ट किया था, तो वो कैसे सोच सकती हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला उन्हें सपोर्ट करेंगे.

शहनाज पर भड़के कॉलर ने कहा- आपने सिद्धार्थ का इस्तेमाल किया
  • 3/8
इसपर शहनाज ने जवाब दिया कि हमारा गेम एक दूसरे से काफी अलग है. हम लोग कभी इस बारे में बात नहीं करते हैं कि कौन किसको बचाएगा और किसके लिए खेलेगा.

Advertisement
शहनाज पर भड़के कॉलर ने कहा- आपने सिद्धार्थ का इस्तेमाल किया
  • 4/8
कॉलर ने शहनाज से आगे कहा-आपने कभी सिद्धार्थ का साथ दिया ही नहीं है. जब सिद्धार्थ ने आरती को नॉमिनेशन से सुरक्षित किया तो आपने इतना ड्रामा किया. आपका कोई हक नहीं बनता सिद्धार्थ से नाराज होने का, क्योंकि आपने कभी उसका साथ नहीं दिया है.
शहनाज पर भड़के कॉलर ने कहा- आपने सिद्धार्थ का इस्तेमाल किया
  • 5/8
सिद्धार्थ ने हमेशा आपका साथ दिया है. लेकिन सिद्धार्थ के साथ सिर्फ गलत ही हुआ है. सिद्धार्थ हमेशा अपने दोस्तों के साथ ईमानदार रहे हैं.

शहनाज पर भड़के कॉलर ने कहा- आपने सिद्धार्थ का इस्तेमाल किया
  • 6/8
कॉलर की बात के जवाब में शहनाज कहती हैं- मुझे जो सही लगता है मैं वही करती हूं. मुझे उसकी चीजों से दुख पहुंचता है क्योंकि मैं उसके बहुत ज्यादा करीब हूं. ये कोई ड्रामा नहीं है. मेरी पर्सनल अटैचमेंट है उसके साथ.


शहनाज पर भड़के कॉलर ने कहा- आपने सिद्धार्थ का इस्तेमाल किया
  • 7/8
कॉलर ने आगे शहनाज से कहा कि हमें तो ऐसा लगता है आप सिद्धार्थ के साथ गेम खेल रही हैं. जब टास्क आता है तो आप सिद्धार्थ के खिलाफ हो जाती हो और टास्क खत्म होने पर सिद्धार्थ के पास आ जाती हो.

शहनाज पर भड़के कॉलर ने कहा- आपने सिद्धार्थ का इस्तेमाल किया
  • 8/8
इसपर शहनाज कहती हैं कि ऐसा कुछ नहीं है. वो जिन लोगों के साथ रहता है उनके साथ मेरी बनती नहीं है. अगर वो मेरे लिए किसी को नहीं छोड़ सकता तो मैं भी दूसरे लोगों के साथ रह सकती हूं. मुझे उनके साथ अच्छा लगता है. शहनाज ने ये भी कहा- मैं कभी सिद्धार्थ के खिलाफ नहीं गई. मैं उसके साथ ही हूं और आगे भी उसी के साथ रहूंगी.


(Photos: Instagram)
Advertisement
Advertisement