दुनिया साल 2019 को अलविदा कहने के लिए तैयार हो चुकी है. कुछ ही दिनों में हम नए साल में एंट्री कर लेंगे. अब ऐसे में इस साल की यादों को कैसे भूल सकते हैं. आज हम साल 2019 में गूगल पर सबसे ज्यादा चर्चित शख्सित के बारे में बात करेंगे.
गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च होने वाली शख्सियत का पहला नाम है विंग कमांडर अभिनंदन का. अभिनंदन ने फरवरी में पाकिस्तान का लड़ाकू विमान मार गिराया था, जिससे लड़ाई के दौरान वह सीमा पार पीओके में पहुंच गए थे. बाद में पाकिस्तान ने अभिनंदन को भारत को सौंप दिया था.
लता मंगेशकर भी गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च होने वाली शख्सियत में शामिल हैं. पिछले दिनों खराब सेहत के चलते लता मंगेशकर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद से लोग लगातार उनका हाल जानने के लिए गूगल पर सर्च कर रहे थे. बाद में इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था.
युवराज सिंह ने 10 जून 2019 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. युवराज के इस्तीफे के बाद इंटरनेट पर उन्हें खूब सर्च किया गया था. अपने 17 साल के लंबे करियर में युवराज ने कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं.
ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 रिलीज होने के बाद आनंद कुमार रातों-रात चर्चा में आए थे. वह भी 2019 की मोस्ट सर्च पर्सनालिटी में शामिल हो गए हैं. आनंद कुमार के बारे में लोग जानना चाहते थे इसलिए उन्होंने आनंद कुमार के बारे में इंटरनेट पर खूब सर्च किया है.
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म उरी जनवरी 2019 में रिलीज हुई थी. फिल्म में विक्की के किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. विक्की कौशल भी इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च होने वाली पर्सनैलिटी में शामिल हो गए हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट-कीपर ऋषभ पंत के बारे में भी दर्शकों ने गूगल पर खूब सर्च किया है. दरअसल महेंद्र सिंह धोनी के बाद ऋषभ पंत ने उनकी जगह ली थी, लेकिन उनकी कीपिंग को लोगों ने पसंद नहीं किया था.
पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर रानू मंडल रातों-रात स्टार बन गई थीं. रानू मंडल ने इसके बाद बॉलीवुड फिल्म में भी गाना गया है. रानू मंडल इंटरनेट पर बहुत ज्यादा सर्च होने वाली शख्यिसत हैं.
तारा सुतारिया ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इसके बाद से तारा सुतारिया लगातार सुर्खियों में रहीं. इसके बाद वह फिल्म मरजावां में अपने क्रश सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आईं. हालांकि फिल्म कुछ कमाल नहीं कर पाई, लेकिन तारा का करियर हिट हो गया.
बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला भी इस लिस्ट में शामिल हैं. वैसे तो सिद्धार्थ शुक्ला टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं, लेकिन बिग बॉस में एंट्री के साथ उनके करियर में एक नया बदलाव देखने को मिला. कई मौकों पर शो के होस्ट सलमान खान भी सिद्धार्थ का समर्थन करते नजर आए.
अंत में नाम है बिग बॉस 13 की अन्य कंटेस्टेंट कोएना मित्रा का. कोएना लंबे समय बाद टीवी पर नजर आईं. उनका गाना साकी-साकी को खूब पसंद किया गया था. इसके बाद वह बिग बॉस में एंट्री के बाद सुर्खियों में आई थीं. जिसके चलते लोग उनके पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाह रहे थे.