बीटाउन में कई ऐसे सेलिब्रिटीज हैं जिन्होंने कुछ समय डेटिंग के बाद शादी कर ली. लेकिन आपसी मनमुटाव या किसी और वजह से उनकी शादी ज्यादा लंबी नहीं टिक सकी. हाल ही में मकड़ी एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद ने शादी के एक साल में ही पति से अलग होने के फैसले से भी को चौंका दिया. उनकी तरह बॉलीवुड के कुछ और भी जाने-माने सेलेब्स हैं जो शादी के एक साल या इससे कम समय में एक-दूसरे से अलग हो गए.
श्वेता बसु प्रसाद- रोहित मित्तल
एक्ट्रेस श्वेता मित्तल ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि उन्होंने पति रोहित मित्तल से अलग होने का फैसला लिया है. यह फैसला दोनों ने आपसी समझ से ली है. श्वेता की शादी पिछले साल बहुत ही गुपचुप तरीके से हुई थी.
करण सिंह ग्रोवर-श्रद्धा निगम
करण सिंह ग्रोवर को कौन नहीं जानता. टीवी जगत का जाना-माना चेहरा करण और टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दिसंबर 2008 में शादी कर ली. दोनों की शादी गोवा में एक प्राइवेट सेरेमनी में संपन्न हुई. इस शादी में दोनों के क्लोज रिलेटिव्स शामिल हुए. लेकिन दोनों की शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई. शादी के लगभग 10 महीने बाद करण और श्रद्धा एक दूसरे से अलग हो गए. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक करण के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के कारण उनका तलाक हुआ था. अभी करण की शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु से जबकि श्रद्धा की शादी मयंक आनंद से हुई है.
पुलकित सम्राट-श्वेता रोहिरा
सलमान खान की राखी बहन श्वेता रोहिरा की शादी नवंबर 2014 में एक्टर पुलकित सम्राट से हुई थी. लेकिन दोनों की शादी ज्यादा लंबी नहीं टिक सकी. 2015 में दोनों ने तलाक ले लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस यामी गौतम संग पुलकित की बढ़ती नजदीकियों की वजह से दोनों अलग हुए थे.
सारा खान-अली मर्चेंट
टीवी एक्ट्रेस सारा खान और टीवी एक्टर अली मर्चेंट की शादी तो किसी से छिपी नहीं है. दोनों ने बिग बॉस सीजन 4 के घर में शादी की थी. लेकिन उनकी यह शादी दो महीने के अंदर ही टूट गई.
मंदना करीमी-गौरव गुप्ता
पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंड मंदना करीमी ने 25 जनवरी 2017 को बिजनेसमैन गौरव से शादी की थी. दोनों की शादी 6 महीने के अंदर ही खत्म हो गई.
चाहत खन्ना-भरत नरसिंघानी
टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने साल 2006 में बिजनेसमैन भरत से शादी की थी. शादी के आठ महीने बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गए.