बॉलीवुड फिल्में तो दर्शकों का मनोरंजन करती ही रहती हैं. उन फिल्मों को देख हम खूब एंजाय भी करते हैं लेकिन इंडिया में फिल्मों को लेकर ऐसी दीवानगी देखने को मिलती है कि लोग हर तरीके की फिल्में देखना पसंद करते हैं. यही कारण है कि अब इंडियन ऑडियंस इंटरनेशनल हो चली है. यहां लोग जितना प्यार बॉलीवुड फिल्मों को देते हैं, उतना ही प्यार हॉलीवुड फिल्मों को भी देते नजर आ जाते हैं. ये साल भी हॉलीवुड फिल्मों के लिए अच्छा साबित हुआ है. कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान रचे हैं. आइए जानते हैं उन बेहतरीन हॉलीवुड फिल्मों के बारे में जिन्होंने भारत में लाजवाब बिजनेस किया और दर्शकों के दिल पर राज किया-
एवेंजर्स एंडगेम
ये वो फिल्म है जिसके लिए इंडिया में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. एंथनी और जो रूसो निर्देशित एवेंजर्स के इस पार्ट को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. ये हॉलीवुड की इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. फिल्म ने 373.22 करोड़ का बिजनेस किया. इस तरीके से एवेंजर्स एंडगेम ने हॉलीवुड फिल्म अवतार का रिकार्ड ध्वस्त कर दिया.
द लॉयन किंग
फिल्म 'द लॉयन किंग' बच्चों की पसंदीदा फिल्मों में शुमार है. वैसे तो द लॉयन किंग 25 साल पहले रिलीज हुई थी, लेकिन उसी जादू को फिर दोहराने के लिए साल 2019 में इसका रीक्रीएटेड वर्जन लाया गया. फिल्म को इंडियन ऑडियंस के बीच पॉपुलर करने के लिए शाहरुख खान और उनके बेटे ऑर्यन खान से डबिंग भी करवाई गई. इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. 'द लायन किंग' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 158.71 करोड़ रुपये रहा.
स्पाइडर मैन फार फ्रॉम होम
स्पाइडरमैन एक ऐसा सुपरहीरो है जिसकी फिल्मों का क्रेज सभी में देखने को मिलता है. निर्देशक कोई भी हो, एक्टर कोई भी हो, लेकिन अगर फिल्म स्पाइडमैन की है तो उसे सुपरहिट मान लिया जाता है. ऐसा ही कुछ दिखा इस साल भी जब बड़े पर्दे पर रिलीज हुई 'स्पाइडर मैन फार फ्रॉम होम'. इस फिल्म को इंडिया में काफी देखा गया. फिल्म में इस्तेमाल किए गए VFX उम्दा दर्जे के थे जिसके चलते फिल्म का स्केल काफी बढ़ गया था. स्पाइडरमैन की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 86.11 करोड़ कमाए.
कैप्टन मार्वल
मार्वल सीरीज की पहली वुमन ओरिएंटेड फिल्म कैप्टन मार्वल भी इसी साल रिलीज हुई. फिल्म में ब्री लॉर्सन कैप्टन मार्वल का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में दर्शकों को ब्री की एक्टिंग और एक्शन दोनों ही खूब भाया. लोगों को फिल्म की स्टोरीलाइन भी खासा पसंद आई. कैप्टन मार्वल का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया दबदबा देखने को मिला. फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 84.36 करोड़ रुपये रहा.
फास्ट एंड फ्यूरियस: हॉब्स एंड शॉ
फास्ट एंड फ्यूरियस एक ऐसी सीरीज है जिसके सभी पार्ट एक से बढ़कर एक है. इस फिल्म के सभी पार्ट सुपरहिट साबित हुए है. इस साल रिलीज हुई 'फास्ट एंड फ्यूरियस: हॉब्स एंड शॉ' को लेकर तो अलग ही क्रेज देखने को मिला. फिल्म में हॉलीवुड एक्टर और पूर्व रेसलर ड्वेन जॉनसन उर्फ द रॉक ने लाजवाब काम किया. फिल्म में जेसन स्टेथम और ड्वेन की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. फिल्म में एक्शन का अलग ही लेवल देखने को मिला. इसी के चलते ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और उसने 75 करोड़ का बिजनस किया.
फ्रोजेन 2
डिजनी बैनर के तले बनी फिल्मों को पसंद तो किया ही जाता है, बच्चों में तो अलग ही उत्साह देखने को मिल जाता है. साल के अंत में जब फ्रोजेन 2 रिलीज हुई, तब भी कुछ ऐसा ही माहौल देखने को मिला. इस फिल्म को वैसे तो हर वर्ग का प्यार मिला लेकिन बच्चों के बीच फ्रोजेन 2 को लेकर अलग ही दीवानगी दिखी. फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा ने भी डबिंग की. उन्होंने फिल्म के दो अहम किरदारों को अपनी आवाज दी. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला. फिल्म ने 44 करोड़ का हेल्दी बिजनस किया.