scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

SHOCKING: स्वामी ओम कर रहे हैं अपनी 'बेटी' को डेट!

SHOCKING: स्वामी ओम कर रहे हैं अपनी 'बेटी' को डेट!
  • 1/7

बिग बॉस सीजन 10 में नजर आए स्वामी ओम घर के अंदर तो विवादों में रहते ही थे, घर से बाहर आने के बाद भी वो अपने बेतुके बयानों और करतूतों के कारण चर्चा में बने रहते हैं. एक बार फिर स्वामी ओम ने कुछ ऐसी ही हरकत कर दी है.

SHOCKING: स्वामी ओम कर रहे हैं अपनी 'बेटी' को डेट!
  • 2/7
खबर है कि स्वामी ओम 'बिग बॉस' की एक्स-कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा को डेट कर रहे हैं. ये वही प्रियंका जग्गा हैं जिन्हें स्वामी ओम शो में अपनी बेटी बुलाते थे.

SHOCKING: स्वामी ओम कर रहे हैं अपनी 'बेटी' को डेट!
  • 3/7
प्रियंका भी स्वामी ओम में काफी दिलचस्पी दिखा रही हैं. प्रियंका पहले से ही शादीशुदा हैं, वह ना सिर्फ स्वामी ओम को अपने घर में रख रही हैं बल्कि उनका मेकओवर भी करवा रही हैं.
Advertisement
SHOCKING: स्वामी ओम कर रहे हैं अपनी 'बेटी' को डेट!
  • 4/7
ऐसी खबरें आ रही हैं कि स्वामी ओम रिएलिटी शो 'नच बलिए' में भाग लेना चाहते हैं इसीलिए शायद उन्होंनें यह तरीका अपनाया है.

SHOCKING: स्वामी ओम कर रहे हैं अपनी 'बेटी' को डेट!
  • 5/7
आपको याद हो तो जब ये रिएलिटी शो अनाउंस हुआ था तो स्वामी ओम ने बयान दिया था कि वह हर हाल में इस रिएलिटी शो का हिस्सा बन कर रहेंगे और जो भी कपल्स शो में हिस्सा ले रहे हैं वो उनकी छुट्टी कर कर देंगे बिना किसी पार्टनर के साथ.
SHOCKING: स्वामी ओम कर रहे हैं अपनी 'बेटी' को डेट!
  • 6/7
जब इस बारे में प्रियंका जग्गा से पूछा गया तो उन्होंने इस बात से साफ इंकार कर दिया और कहा कि ये सब बकवास है. उनका फोकस सिर्फ बॉलीवुड पर है और वह और ज्यादा टीवी का हिस्सा नहीं बनना चाहती.
SHOCKING: स्वामी ओम कर रहे हैं अपनी 'बेटी' को डेट!
  • 7/7
लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं था कि शो में हिस्सा लेने के लिए स्वामी ओम और प्रियंका जग्गा ऐसी हरकत करने पर उतर आएंगे.
Advertisement
Advertisement