scorecardresearch
 

आपके सवाल और हरभजन सिंह के दिलचस्प जवाब

2011 वर्ल्ड कप विनिंग टीम स्कवॉड में शामिल Harbhajan Singh इस बार क्रिकेट के साथ-साथ एडिटर का भी दायित्व निभा रहे हैं. सोमवार शाम भज्जी www.aajtak.in/cwc15 एडिटर बने. इस दौरान भज्जी ने कई फैंस के सवालों के जवाब दिए. हरभजन ने कहा, 'दिल से चाहता हूं कि इंडिया फिर से वर्ल्ड कप जीते. मगर दिमाग कहता है कि न्यूजीलैंड भी जीत सकता है.' सोमवार शाम हरभजन सिंह ने आज तक के पाठकों से फेसबुक पर चैट की. पढ़िए भज्जी के घूमते जवाब.

Advertisement
X
हरभजन सिंह
हरभजन सिंह

2011 वर्ल्ड कप विनिंग टीम स्कवॉड में शामिल Harbhajan Singh इस बार क्रिकेट के साथ-साथ एडिटर का भी दायित्व निभा रहे हैं. सोमवार शाम भज्जी www.aajtak.in/cwc15 एडिटर बने. इस दौरान भज्जी ने कई फैंस के सवालों के जवाब दिए. हरभजन ने कहा, 'दिल से चाहता हूं कि इंडिया फिर से वर्ल्ड कप जीते. मगर दिमाग कहता है कि न्यूजीलैंड भी जीत सकता है.' सोमवार शाम हरभजन सिंह ने आज तक के पाठकों से फेसबुक पर चैट की. पढ़िए भज्जी के घूमते जवाब.

सवाल: भज्जी को गुस्सा कब आता है?
भज्जी: जब कोई बदतमीजी करे तो गुस्सा आता है. वैसे नहीं आता.

सवाल: धोनी का रिटायरमेंट?
भज्जी: ये उनका पर्सनल फैसला था. वह समझदार हैं. कुछ सोचकर ही लिया होगा टेस्ट से रिटायरमेंट का फैसला.

सवाल: आपको न चुने जाने में क्या धोनी का हाथ है?
भज्जी: नहीं, इसमें धोनी का हाथ क्यों होगा.

सवाल: कैसी है पाकिस्तान की टीम इस बार?
भज्जी: बहुत ज्यादा कमजोर है. न उनके पास सईद अजमल है. न शोएब मलिक है. न हफीज है. न गुल है. कल तो मैं नए प्लेयर्स ऐसे देख रहा था, कभी देखा ही नहीं उनको.

सवाल: हम वर्ल्ड कप जीते तो कौन हो सकता है हीरो?
भज्जी: वर्ल्ड कप, एक प्लेयर नहीं जिताएगा. कम से कम 9 खिलाड़ियों को पूरे टूर्नामेंट अच्छा खेलना होगा. एक खिलाड़ी के सबसे ज्यादा निखर कर आने का दावा नहीं कर सकता. पूरी टीम को यूनिट के तौर पर खेलना होगा. पूरी टीम ही तब हीरो बनेगी, जब कप उठाएगी. ऑल द बेस्ट टीम इंडिया. होप यु गेट द कप.

Advertisement

सवाल: आयरलैंड के खिलाफ भारत कैसे करेगा?
भज्जी: क्रिकेट में किसी को कम नहीं मानना चाहिए. आज आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को हराया है. पर हम अगर 70 फीसदी भी अपने पोटैंशियल पर खेलेंगे तो आयरलैंड को आजू बाजू भी नहीं फटकने देंगे.

सवाल: आपको इस भारतीय टीम में सबसे अच्छा स्पिनर कौन लग रहा है?
भज्जी: हरभजन सिंह. मैं भी खेल रहा हूं यार. पर आप वर्ल्ड कप टीम की पूछें तो अक्षर पटेल.

सवाल: श्रीसंत को थप्पड़ क्यों मारा?
भज्जी: छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी.

सवाल: आप और युवराज टीम में क्यों नहीं हैं?
भज्जी: इस सवाल का जवाब न मेरे पास है, न युवराज के पास. आई विश की जवाब पता होता.

सवाल: धोनी और गांगुली में बेस्ट कैप्टन कौन है?
भज्जी: दोनों, अपने अपने हिसाब से बेस्ट हैं. दादा ने जब टीम पकड़ी थी, तब मुश्किल में थे. मैच फिक्सिंग से बाहर आ रहे थे. दादा ने टीम बनाई. यंगस्टर्स को बैक किया. धोनी को 2007 में यंग टीम मिली थी. जिसने टी20 वर्ल्ड कप जीता था. दोनों का अपना स्टाइल है. दोनों भारत के सफल कप्तान हैं.

सवाल: पाक के खिलाफ मैच में किस्मत से जीते क्या?
भज्जी: पाकिस्तान के खिलाफ 300 रन बहुत बड़ा टारगेट था. पाक टीम अंडर प्रेशर कभी भी अच्छा नहीं खेलती है. उनके पास वैसे क्वालिटी प्लेयर्स नहीं हैं अब. इंजमाम उल हक, सईद अनवर या फिर युसुफ योहाना जैसे प्लेयर्स. सिर्फ यूनिस और मिस्बाह ही हैं.

Advertisement

सवाल: टीम इंडिया में आपकी वापसी?
भज्जी:मेरी वापसी वर्ल्ड कप के बाद होगी. आईपीएल की परफॉर्मेंस के आधार पर. हालांकि पिछले दो सीजन में मैं भारतीय स्पिनर्स में बेस्ट रहा हूं. पर वो कहीं काउंट नहीं हुई. पर दिस टाइम, आई विल मेक इट काउंट. जिस साल हम चैंपियन हुए थे मैंने 26 विकेट लिए थे. और लास्ट सीजन में 17 विकेट. इसके बावजूद नाम नहीं आया. पर इस बार मैं श्योर करूंगा कि टीम में नाम आए.

सवाल: साउथ अफ्रीका को कैसे हरा सकते हैं?
भज्जी: साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैटिंग अच्छी करनी चाहिए. साउथ अफ्रीका वाले प्रेशर में अच्छा चेज नहीं कर पाते. तो मेरे हिसाब से पहले बैटिंग कर 280 से अधिक का टारगेट देना चाहिए.

सवाल: भारत की इस टीम में बॉलिंग की क्या कमी है?
भज्जी: उनके पास हरभजन नहीं है. ये सबसे बड़ी कमी है. उनके पास अनुभव नहीं है ओवरऑल अगर देखा जाए तो. जहीर खान जैसा शख्स नहीं है पेस बैटरी में.

सवाल: आपके आदर्श कौन हैं?
भज्जी:मेरे पिता जी, सरदार सरदेव सिंह जी.

सवाल: IPL में आप किस टीम में खेल सकते हैं?
भज्जी: कोई भी टीम जो मुझे मुंबई इंडियंस से ज्यादा पैसे देगी. जस्ट किडिंग. मैं अपनी फ्रेंचाइजी में काफी खुश हूं. काफी ख्याल रखते हैं हमारा. परिवार की तरह.

Advertisement

सवाल: टीम इंडिया के बेस्ट प्लेयर कौन?
भज्जी: अगर प्रेजेंट टीम की बात करूं तो टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली. और वनडे में विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी, टी20 में विराट, रोहित, धोनी.

सवाल: योगराज के इल्जामों पर आपका जवाब?
भज्जी: इस मुद्दे पर मैं कुछ नहीं बोलूंगा. न तो मैं युवराज हूं. न योगराज. इस मुद्दे पर कोई कमेंट नहीं.

सवाल: वर्ल्ड कप कौन जीत सकता है?
भज्जी: हम ही जीतेंगे यार. और कौन जीतेगा.

भज्जी: आप कैमरे के साथ बहुत फ्रेंडली हैं?
भज्जी: हां, जालंधर में मेरी कैमरों की दुकान है न.

Advertisement
Advertisement