एक्टर वरुण धवन आज बॉलीवुड के बहुत बड़े स्टार हैं. लाखों में वरुण के प्रशंसक भी हैं. हालांकि खुद वरुण धवन बॉलीवुड में एक एक्टर के बहुत बड़े फैन हैं. वरुण धवन को अक्सर अपने सीनियर एक्टर्स को सम्मान देते देखा जाता है. मंगलवार को भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब उनकी मुलाकात सनी देओल से हुई.
वरुण धवन का फैन बॉय मोमेंट मीडिया के कैमरों में कैद हुआ. इसकी चर्चा है.
दरअसल, वरुण धवन मुंबई के जुहू इलाके से अपकमिंग फिल्म ''स्ट्रीट डांसर'' का डांस रिहर्सल खत्म कर घर निकल रहे थे. तभी उनकी मुलाकात सनी देओल से हुई. सनी देओल अपनी गाड़ी में बैठे थे. सनी देओल को देखते ही वरुण उनसे मुलाकात किए बिना नहीं रह सके.
चेहरे पर बड़ी सी स्माइल के साथ वरुण धवन सीधा सनी देओल के पास गए. उनसे हाथ मिलाया. दोनों एक्टर्स की इस मुलाकात को मीडिया ने अपने कैमरे में कैद किया. सनी और वरुण के मुलाकात की तस्वीरें वायरल हैं.
बता दें कि वरुण धवन आजकल रोजाना रेमो डिसूजा की मूवी स्ट्रीट डांसर की रिहर्सल कर रहे हैं. मूवी में नोरा फतेही, प्रभुदेवा और श्रद्धा कपूर भी नजर आएंगे. फिल्म के कुछ पार्ट्स की शूटिंग लंदन में हो चुकी है. ये मूवी 8 नवंबर 2019 को रिलीज होगी.
इसके अलावा अगले महीने 17 अप्रैल को वरुण धवन की मल्टीस्टारर मूवी कलंक रिलीज होगी. इसे अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया है. करण जौहर के प्रोडक्शन बैनर तले बनी कलंक एक पीरियड ड्रामा मूवी है. इसमें आलिया भट्ट, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर भी लीड रोल में हैं.
कलंक में चौथी बार आलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी बनी है. कलंक से पहले वे दोनों स्टूडेंट ऑफ द ईयर, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में नजर आए हैं. अब देखना है कि दोनों की जोड़ी कलंक में क्या कमाल दिखाती है. वरुण-आलिया की केमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद करते हैं.
PHOTOS: INSTAGRAM