scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इस बिग बॉस-12 कंटेस्टेंट की दीवानी हैं अर्शी खान, बताया क्यों?

इस बिग बॉस-12 कंटेस्टेंट की दीवानी हैं अर्शी खान, बताया क्यों?
  • 1/6
अवाम की चहेती अर्शी खान ने बिग बॉस सीजन-11 में अपनी अदाओं और कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीता था. उनकी जर्नी को काफी पसंद किया गया. हाल ही में अर्शी वूट के शो बिग बज का हिस्सा बनीं. इस दौरान उन्होंने अपने फेवरेट बिग बॉस-12 कंटेस्टेंट का खुलासा किया.
इस बिग बॉस-12 कंटेस्टेंट की दीवानी हैं अर्शी खान, बताया क्यों?
  • 2/6
वे सीजन-12 के गुस्सैल कंटेस्टेंट श्रीसंत की दीवानी हैं. श्रीसंत उनके फेवरेट कंटेस्टेंट हैं. वे कहती हैं, ''बिग बॉस 12 के सदस्यों को समझ नहीं आ रहा है कि वहां क्या हो रहा है, क्या करना है? सिर्फ एक शख्स हैं श्रीसंत, वो सबसे बेस्ट हैं. वो सूझ-बूझ के साथ खेल रहे हैं. ''
इस बिग बॉस-12 कंटेस्टेंट की दीवानी हैं अर्शी खान, बताया क्यों?
  • 3/6
अर्शी ने कहा कि ''अगर श्रीसंत मेरे सीजन में होते तो मैं उन पर डोरे डालती. श्रीसंत शो में कुछ ना कुछ कर तो रहे हैं. वे साफ बंदे हैं. जो दिल में होता है वही उनकी जुबान पर होता है.''
Advertisement
इस बिग बॉस-12 कंटेस्टेंट की दीवानी हैं अर्शी खान, बताया क्यों?
  • 4/6
बिग बॉस के सबसे सांप कंटेस्टेंट के बारे पूछे जाने पर अर्शी ने दीपिका कक्कड़ का नाम लिया. उन्होंने कहा, वे खाना बनाती हैं, रोती हैं, उनकी एक्टिंग साफ दिखती है.
इस बिग बॉस-12 कंटेस्टेंट की दीवानी हैं अर्शी खान, बताया क्यों?
  • 5/6
अवाम की चहेती ने विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे के बिग बॉस विजिट पर भी कमेंट किया. वे कहती हैं, ''रंगोली टास्क में शिंदे परिवार ने अच्छा परफॉर्म किया था. शिल्पा अपनी टीम को सिर्फ सुझाव दे रही थीं लेकिन विकास गेम खेल रहे थे. ''
इस बिग बॉस-12 कंटेस्टेंट की दीवानी हैं अर्शी खान, बताया क्यों?
  • 6/6
बता दें, बिग बॉस के घर से निकलर अर्शी खान का जबरदस्त मेकओवर देखने को मिल रहा है. उन्होंने अपने बढ़े हुए वजन पर काम किया है. अब वे पहले से स्लिम और स्टनिंग नजर आती हैं.



(PHOTOS: INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement