#1. श्रीसंत की केयरटेकर बनीं दीपिका?
शुरुआत से ही श्रीसंत और दीपिका के बीच कॉम्पिटिशन देखा जा रहा है. खुद श्रीसंत इस बात को दीपिका से कह चुके हैं कि फाइनल में आप और मैं साथ में खड़े होंगे. दोनों के बीच भाई-बहन का रिश्ता बन गया है. हालांकि ये रिश्ता थोड़ा कंफ्यूजन भरा भी लगता है. दीपिका ज्यादातर शॉर्ट टेंपर श्रीसंत को मनाती और पैंपर करती हुई दिखती हैं. आधी एनर्जी उनकी श्रीसंत का गुस्सा शांत करने में निकल जाती है. ये अहम वजह है दीपिका के गेम में कमजोर पड़ने की. एक्ट्रेस अपनी स्ट्रैटजी और गेम को लेकर फोकसड नहीं हैं.